MP News: निरंक रिपोर्ट भरने वाले पर्यवेक्षक और अन्य दोषियों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही
Latest MP News: महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक विभाग के निर्देश केवल कागजी खानापूर्ति कर पूरा कर रहे है। आंगनबाड़ियों में जन्म से छह वर्ष तक के सभी बच्चों का निरंतर माप लेने और कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करने के निर्देश है,
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक विभाग के निर्देश केवल कागजी खानापूर्ति कर पूरा कर रहे है। आंगनबाड़ियों में जन्म से छह वर्ष तक के सभी बच्चों का निरंतर माप लेने और कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करने के निर्देश है, लेकिन प्रदेश के कई पर्यवेक्षक इसको लेकर लगातार निरंक रिपोर्ट दर्ज कर रहे है।
पिछले कई महीनों की रिपोर्ट का विश्लेषण किए जाने पर लगातार निरंक रिपोर्ट ने विभाग के आयुक्त को चौका दिया। अब ऐसी रिपोर्ट पर विभाग ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के इस फरमान का आंगनबाड़ियों की मैदानी टीम पालन नहीं कर रही है। हर माह 11 तारीख से अगले दस कार्यदिवसों में मासिक शारीरिक माप दिवसों का आयोजन होना है लेकिन पिछले कई महीनों से इन दिवसों का योजनाबद्ध तरीके से आयोजन ही नहीं हो रहा है।
कई पर्यवेक्षक सेक्टर में एसएएम और एमएएम बच्चों की रिपोर्ट लगातार निरंक दर्ज करा रहे है जो कि व्यवहारिक नहीं है। कागजी खानापूर्ति पर विभाग के आयुक्त रामाराव भोसले ने नाराजगी जताई है। महिला एवं बाल विकास आयुक्त ने विभाग के सभी वरिष्ठ अफसरों को निर्देश जारी किए है कि अब यदि जिलों से बच्चों की कुपोषित (एसएएम) और अति कुपोषित (एमएएम) रिपोर्ट निरंक आती है तो इन आंकड़ों की जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी या सहयोगी पार्टनर से कराई जाएगी। यदि रिपोर्ट में कोई बदलाव मिलता है तो निरंक रिपोर्ट भरने वाले पर्यवेक्षक और अन्य दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…
Join WhatsApp Group | Click Here |
HOME PAGE | Click Here |
MP News : MP Board 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम की तारीख का एलान, इस दिन जारी होगा रिजल्ट