Mahakal Bhasmarati: भक्तों को महाकाल भस्मारती में पहुंचाने आधी रात चलेगी इंदौर से बस
Mahakal Bhasmarati: इंदौर-उज्जैन बस सेवा की योजना बना रहा एआईसीटीएसएल। अभी ओंकारेश्वर- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग बस सेवा की जा रही संचालित।
Mahakal Bhasmarati: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लोग देश और विदेश से उज्जैन पहुंचते हैं। इसमें सबसे ज्यादा लोग इंदौर आ कर उज्जैन जाते हैं। वहीं इंदौर से भी हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होने के लिए अल सुबह पहुंच जाते हैं।
इन भक्तों को महाकाल आरती में पहुंचाने के लिए जल्द ही एआईसीटीएसएल भस्मारती एक्सप्रेस बस सेवा शुरू करने जा रहा है। यह बस इंदौर से आधी रात को रवाना होगी, जो सीधे भक्तों को महाकाल के गेट पर छोड़ेगी। इतना ही नहीं भस्म आरती के बाद बस लोगों को लेकर इंदौर भी वापस आएगी। इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है, संभवत है आगामी माह से बस सेवा शुरू हो सकती है।
ALSO READ: India में करोड़पति होने रफ़्तार हुई तेज 5 साल में हो जाएंगे दोगुने
उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रतिदिन अलसुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्साहित रहते हैं। देर रात ही आरती के लिए भक्तों की लाइन लगने लगती है। बाहर से आने वाले कई श्रद्धालु भस्मारती में शामिल होने के लिए पहले इंदौर आते हैं यहीं रुकते हैं और फिर यहां से उज्जैन जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अब इंदौर से उज्जैन के बीच भस्मारती एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी है।
ALSO READ: 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है ‘द केरल स्टोरी’
जो श्रद्धालुओं को भस्मारती के समय अनुसार इंदौर से लेकर उज्जैन जाएगी और वापस उन्हें इंदौर लाकर छोड़ेगी। इस भस्मारती एक्सप्रेस की बुकिंग भक्त ऑनलाइन भी करवा सकेंगे। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार आने और जाने दोनों की बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
इलेक्ट्रिक बस भी चल सकती हैं
भस्मारती एक्सप्रेस में इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जा सकती हैं, क्योंकि देशभर के लोग आते हैं, इसलिए एआईसीटीएसएल इलेक्ट्रिक बस भी चला सकता हैं। इसका किराया अभी निर्धारित नहीं किया है लेकिन इसका किराया भी न्यूनतम रहेगा और ये पूर्णत: सुविधाजनक रहेगी। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी। शुरुआत में एक बस रहेगी। फिर आवश्यकतानुसार बसों की संख्या बढ़ाते जाएंगे।