Damoh News : बस के फ्लोर में छेद से नीचे गिरा मासूम, दर्दनाक मौत

Damoh News : दादी के साथ जा रहा 4 वर्षीय मासूम बस के अंदर हुए छेद से नीचे गिर गया। ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Damoh News : उज्जवल प्रदेश, दमोह. दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ में चैनपुरा के बरखेड़ा तिराहे के समीप शुक्रवार सुबह दादी के साथ जा रहा 4 वर्षीय मासूम बस के अंदर हुए छेद से नीचे गिर गया। ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे एसआइ पीडी दुबे ने निरीक्षण कर शव बटियागढ़ अस्पताल भेजा।

बताया कि बस को बटियागढ़ थाना के लिए रवाना किया है। जब्‍त करने की कार्रवाई जारी है। देशराज सिंह ने बताया कि मेरा चार वर्षीय बेटा हेमंत अपनी दादी के साथ रिश्तेदारी में कारीजोग खेजरा गांव आया था। शुक्रवार सुबह वापस अपने गांव कुड़ीला आ रहा था।

दमोह से छतरपुर जा रही शैलेंद्र ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में मासूम नरसिंगड से अपनी दादी के साथ सवार हुआ था। इसी बीच चैनपुरा के आगे बरखेड़ा तिराहे के पास अचानक बस के फर्श में हुए छेद पर ढका पटिया टूट गया और हेमंत बस के नीचे गिर गया और ऊपर से बस का पहिया चढ़ने से सिर कुचल गया। दादी के चिल्लाने के बाद बस रोकी।

Also Read

Related Articles

Back to top button