KIA Electric Car: अब KIA बनाएगी मेड इन इंडिया Electric Car
KIA Electric Car: इंडियन मार्केट में किआ ने काफी कम समय में अपना एक अलग ही दबदबा कायम किया है। फीचर लोडेड कार बेचने वाली कंपनी किआ का फोकस इस समय भारतीय ग्राहकों पर है।
KIA Electric Car: नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में किआ ने काफी कम समय में अपना एक अलग ही दबदबा कायम किया है। फीचर लोडेड कार बेचने वाली कंपनी किआ का फोकस इस समय भारतीय ग्राहकों पर है। एक तरफ जहां देश तेजी से ईवी को एडॉप्ट कर रहा है, वहीं इसी मौके का फायदा उठाने के लिए किआ मेड इन इंडिया प्रोडक्ट पर काफी फोकस कर रही है। किआ इंडिया का कहना है कि वह अपनी पहली लोकली मैन्युफैक्चर्ड कार को साल 2025 तक लॉन्च कर सकते हैं।
कंपनी की योजना
कंपनी भारतीय बाजार के लिए कई नए मॉडलों पर काम कर रही है। अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए किआ इंडिया अधिक रिक्रिएट वाहन (एसयूवी + एमपीवी) पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी 2025 में अपने पहले लॉन्च के साथ भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को स्थानीय बनाने की योजना बना रही है। पहला स्थानीय रूप से विकसित किआ एक बिल्कुल नया रिक्रिएट गाड़ी या फिर आरवी बॉडी टाइप का होगा।
Also Read: MP News: अब ई-इनवाइस लगेगा 5 करोड़ की बिक्री पर
अब ये किसी से नहीं छिपा है कि Hyundai Group भारतीय बाजार के लिए स्थानीय रूप से विकसित इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है। Hyundai वर्तमान में Creta SUV के इलेक्ट्रिक संस्करण का परीक्षण कर रही है, जिसके 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसी तरह, किआ भी वैश्विक बाजारों के लिए कई ईवी पर काम कर रही है, जिन्हें भारत में लोकली बनाया जाएगा।
किआ की इस पापुलर कार को मिलने वाला है नया अपडेट
2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट के जुलाई या अगस्त के महीने में शोरूम में आने की खबर है। मिड-लाइफ अपडेट के साथ, SUV को ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट और अधिक जैसी ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होने की उम्मीद है।