Top News Today 19 May 2023: ट्विटर Blue सब्सक्राइबर्स वालों को मिली सौगात, अडानी ग्रुप को SC से बड़ी राहत, 920 ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए भर्ती
News Today | Hindi news | हिंदी न्यूज़ | Today News in Hindi | Breaking News In Hindi | Latest Hindi News | ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार | ताजा खबर Top News Today | Top News | News Today | Taza Khabar | Hindi Samachar | News Update
News Today: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आज गुरुवार को सरकार से लेकर आम जनता के बीच की बड़ी ख़बरें।
News Today: क्या आप दिन भर की भागा दौड़ी में दिन भर की न्यूज़ से बेखबर रह जातें है ? आप को इतना भी टाइम नहीं मिलता की आप अपने शहर की ख़बरें पद पाएं ? चिंता नहीं कीजिये आप के साथ हम है… हम अपने दोस्तों का ख़याल बखूबी रखना जानतें है … आप को हर खबर इस आर्टिकल में मिल जाएगी…
News Today | पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें…
Blue सब्सक्राइबर्स वालों को मिली सौगात, 2 घंटे का वीडियो कर पाएंगे अपलोड
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जब से एलन मस्क के हाथ में आया है, तब से नई-नई वजहों से सुर्खियों में रहता है. क्योंकि एलन मस्क इसे लेकर कुछ न कुछ अपडेट देते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने यूजर्स के लिए एक और बड़ा अपडेट दिया है. इसके तहत ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. मस्क ने देर रात इसकी जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दिया.
मप्र आयुष विभाग ने किया निशुल्क आयुष मेला शिविर का आयोजन
मप्र आयुष विभाग के द्वारा ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के ग्राम सिंधी केम्प में दिन शुक्रवार को निशुल्क आयुष मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेले में भिन्न भिन्न रोगों के लगभग 722 रोगियों ने आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं रोगानुसार औषधियाँ वितरित की गई। मेले में उपस्थित जन को निरोगी काया हेतु योगाभ्यास का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक श्री मुकेश विश्वकर्मा एवं योग सहायक श्री फूलचंद भौरसे द्वारा कराया गया।
अडानी ग्रुप को SC से बड़ी राहत- पहली नजर में कोई फर्जीवाड़ा नहीं
अडानी-हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक हो गई. अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को 2023 को रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया था और अकाउंट्स में हेरफेर का आरोप लगाया था. हालांकि, हिंडनबर्ग के आरोपों को अडानी ग्रुप ने खारिज कर दिया था.
‘द केरल स्टोरी’ विवादों के बीच भी जारी कमाई, 200 करोड़ के बेहद करीब पहुँची
अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी को दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है। सुदीप्तो सेन निर्देशित द केरल स्टोरी का बजट करीब 40 करोड़ है और छोटे बजट के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम दिखा रही है। फिल्म इस वीकेंड तक 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
बस के फ्लोर में छेद से नीचे गिरा मासूम, दर्दनाक मौत – News Today
दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ में चैनपुरा के बरखेड़ा तिराहे के समीप शुक्रवार सुबह दादी के साथ जा रहा 4 वर्षीय मासूम बस के अंदर हुए छेद से नीचे गिर गया। ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे एसआइ पीडी दुबे ने निरीक्षण कर शव बटियागढ़ अस्पताल भेजा। बताया कि बस को बटियागढ़ थाना के लिए रवाना किया है। जब्त करने की कार्रवाई जारी है। देशराज सिंह ने बताया कि मेरा चार वर्षीय बेटा हेमंत अपनी दादी के साथ रिश्तेदारी में कारीजोग खेजरा गांव आया था। शुक्रवार सुबह वापस अपने गांव कुड़ीला आ रहा था।
CG News : 920 ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए भर्ती
छत्तीसगढ़ में ITI कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। ITI में प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में 920 पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा प्रदेश के 5 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
भक्तों को महाकाल भस्मारती में पहुंचाने आधी रात चलेगी इंदौर से बस
उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लोग देश और विदेश से उज्जैन पहुंचते हैं। इसमें सबसे ज्यादा लोग इंदौर आ कर उज्जैन जाते हैं। वहीं इंदौर से भी हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होने के लिए अल सुबह पहुंच जाते हैं।
इमरान की की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, अब अपने छोड़ रहे साथ
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर उन पर दोबारा गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, तो दूसरी ओर उनकी पार्टी के बड़े नेता उनका साथ छोड़ने लगे हैं. इसी बीच अब उनके करीबी माने जाने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी उन्हें नसीहत दे डाली. राष्ट्रपति अल्वी ने कहा, पीटीआई चीफ इमरान खान को 9 मई की हिंसा के लिए सार्वजनिक निंदा करनी चाहिए.
कर्नाटक CM शपथ समारोह में केजरीवाल और KCR को न्योता नहीं
सिद्धारमैया 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है. 2023 में 5 राज्यों में विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस जीत को कांग्रेस के लिए संजीवनी के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.