College Admission News: प्रदेश में आज यूजी ओर कल से पीजी के रजिस्ट्रेशन शुरू
College Admission: प्रदेश के 1304 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए आज से प्रवेश महाकुंभ शुरू हो गया है। यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है। यूजी के रजिस्ट्रेशन आज से 12 जून और पीजी के कल से 13 जून तक होंगे।
College Admission: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के 1304 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए आज से प्रवेश महाकुंभ शुरू हो गया है। यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है। यूजी के रजिस्ट्रेशन आज से 12 जून और पीजी के कल से 13 जून तक होंगे। इसमें एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे।
विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है। पहली बार स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश के विद्यार्थी प्रवेश लेने के दौरान कोई गलती करते हैं, तो ऑनलाइन शुल्क जमा करने के पहले कॉलेजों के हेल्प सेंटर में सुधार कर पुन: विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी।
पीजी की 2.13 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी, पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप की आईडी भी दर्ज करेंगे।
15 कालेजों का होगा चयन
एक विद्यार्थी अधिकतम 15 कालेजों के लिए च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी। यूजी के प्रथम चरण की प्रक्रिया के लिये पंजीयन 25 मई से 12 जून तक होंगे। यूजी की सीट आवंटन एवं कटऑफ 19 जून से 30 जुलाई तक होगा। शुल्क भुगतान एवं अपग्रेडेशन का विकल्प 19 से 23 जून और तीन से सात जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कॉलेज 25 जून से 10 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 25 से 29 जून और 10 से 13 जुलाई तक किया जाएगा।
13 तक होंगे पीजी के पंजीयन
पीजी प्रथम वर्ष की प्रथम सीएलसी के ऑनलाइन पंजीयन कल से 13 जून तक तक होंगे। ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन 27 मई 16 जून तक और 21 जून से 1 जुलाई तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीट आवंटन एवं कटऑफ 20 जून से 4 जुलाई तक जारी रहेगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान एवं अपग्रेडेश का विकल्प 20 से 24 जून तक और 4 से 8 जुलाई तक रहेगा। अपग्रेडेड कॉलेज 26 जून से 11 जुलाई तक आवंटित किया जाएगा। फीस 26 से 30 जून तक और 11 से 14 जुलाई तक भरी जाएगी।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…
Join WhatsApp Group | Click Here |
HOME PAGE | Click Here |
MP Board 10th 12th Result 2023 Out: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ से करें Download