MP News: CM शिवराज आज करेंगे सलकनपुर देवी लोक का भूमिपूजन, दो साल में होगा तैयार

Latest MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सलकनपुर में देवी लोक का भूमिपूजन करेंगे। यहां 211.37 करोड़ रुपए की लागत से देवी लोक बनकर तैयार होगा। इसके लिए 17 मई से मैया की पादुका यात्रा शुरू हुई जो 28 मई तक गांव गांव पहुंची।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सलकनपुर में देवी लोक का भूमिपूजन करेंगे। यहां 211.37 करोड़ रुपए की लागत से देवी लोक बनकर तैयार होगा। इसके लिए 17 मई से मैया की पादुका यात्रा शुरू हुई जो 28 मई तक गांव गांव पहुंची। गांवों में शिला और चुनरी यात्रा निकाली गई। मेरे घर की मिट्टी माँ के चरणों में अर्पित करने और प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक घर से ईंट/शिला का संकलन किया गया।

देवी लोक निर्माण के लिए अन्य शक्तिपीठों से मिट्टी लाई गई। इसके निर्माण में हर घर से लाई गई ईंटों का इस्तेमाल होगा। देवी लोक में मणिद्वीप के अंतर्गत चौंसठ योगिनी प्लाजा, फाउंटेन प्लाजा, पर्यटक सुविधा केंद्र विकसित किया जा रहा है। देवी लोक में 64 योगिनी और माता के 9 स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। 64 योगिनियों के स्वरूप को मूल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके स्वरूप को वृहद गोलाकार रूप में मध्ययप्रदेश के भेड़ाघाट और उड़ीसा के हीरापुर मंदिर से लिया गया है।

Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं को जारी की बेरोजगारी भत्ते की राशि

Related Articles

Back to top button