OPPO A16e पर मिल रहा 5 हजार का डिस्काउंट, No Cost EMI का भी उठाए फायदा

OPPO A16e: यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने कि सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। जी हां, आपके लिए हम फोन की एक शानदार डील लेकर आए हैं। आप OPPO A16e फ़ोन को सिर्फ 8 हजार में अपना बना सकते हैं।

OPPO A16e: नई दिल्ली. यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने कि सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। जी हां, आपके लिए हम फोन की एक शानदार डील लेकर आए हैं। आप OPPO A16e फ़ोन को सिर्फ 8 हजार में अपना बना सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन अपने ग्राहकों के लिए शानदार डील लेकर आया है। डील के तहत OPPO A16e को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।

क्या है OPPO A16e फोन पर ऑफर

अमेजन पर OPPO A16e पर 42% का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के बाद फोन की कीमत केवल 8 हजार रुपये है। यही नहीं, फोन की खरीदारी पर कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर आप इस कीमत को और कम कर सकते हैं।

ALSO READ: Nothing Phone 2: जानें कब लॉन्च होगा नथिंग फ़ोन 2, देखें डिटेल्स

अगर आपके पास HDFC Bank Credit Card है तो आप इस पर और 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को No Cost EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। आप महीने की 382 रुपये देकर इस फोन को खरीद सकते हैं।

OPPO A16e की खासियत

OPPO A16e में 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.52-इंच HD+ आई-केयर IPS LCD है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 720 x 1600 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है।

ALSO READ: Oppo Realme 6i: OPPO का इस फ़ोन मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें फीचर्स

OPPO A16e कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 13MP f/2.2 वाइड एंगल कैमरा है। इसमें 80 डिग्री का विजन है और नाइट मोड, बैकलिट एचडीआर, एलईडी फ्लैश और डिजिटल जूम सपोर्ट करता है।

OPPO A16e के फीचर्स

स्मार्टफोन के फ्रंट में 76-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 5MP f/2.4 वाइड एंगल कैमरा है। इस फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट और 2GHz की अधिकतम फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा-कोर Cortex A53 प्रोसेसर है। फोन अपने 3GB LPDDR4X रैम के कारण अच्छा परफॉर्म करता है, जबकि ग्राफिक्स की जरूरतें PowerVR GE8320 GPU द्वारा पूरी की जाती हैं। इसमें 4230 एमएएच की बैटरी है।

Oppo Reno 10 Series: भारत में जल्द लॉन्च होगी Oppo Reno 10 Series

Related Articles

Back to top button