Realme 11 Pro स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रही 4499 रुपए की वॉच
Realme 11 Pro Series: रियलमी कंपनी के Realme 11 प्रो सीरीज़ को भारतीय लॉन्च से पहले के एक पोस्टर दिखा है। इस पोस्टर के मुताबिक, 8 जून से रियलमी 11 प्रो सीरीज को ऑफलाइन प्री-बुक किया जा सकता है। इसके साथ 4499 रुपये की वॉच फ्री मिलेगी।
Realme 11 Pro Series: नई दिल्ली. 8 जून को भारत और दुनिया भर में Realme सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन को पेश करेगी जो Realme 11 Pro और Pro+ होंगे।
इस फोन के लॉन्च से पहले इसकी कीमत को लेकर भी खुलासा हो चूका है। अब, लीक हुई जानकारी से डिवाइस की ऑफलाइन प्री-ऑर्डर डेट के साथ-साथ प्री-ऑर्डर करते समय फ्री में मिलने वाले गिफ्ट का भी पता चला है।
Realme 11 Pro के साथ फ्री मिलेगी 4499 रुपये की Watch
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने भारतीय लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो सीरीज़ के एक पोस्टर का खुलासा किया है। पोस्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो सीरीज को 8 जून से ऑफलाइन प्री-बुक किया जा सकता है। डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 4499 रुपये की Realme Watch 2 Pro मुफ्त में मिलेगी।
Also Read: Urfi Javed ने अब टी-बैग से बनाई Dress, बनी चलती फिरती चाय की दुकान
Realme 11 Pro सीरीज की भारत में कीमत
जाने-माने टिप्सटर डेबायन रॉय के मुताबिक रियलमी 11 प्रो की कीमत 22,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच होगी। दूसरी ओर इसकी कीमत लगभग 28,000 रुपये और 29,000 रुपये होगी।
सीरीज के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ (1080 × 2412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 950nits पीक ब्राइटनेस, 50,00,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, HDR10+, 93.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो।
- प्रोसेसर: माली जी68 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर।
- मेमोरी और स्टोरेज: 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है।
- सॉफ्टवेयर: Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 है।
- कैमरे: रीयलमे 11 प्रो + में 200 एमपी सैमसंग आईएसओसेल एचपी 3 सेंसर, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 एमपी मैक्रो सेंसर है। वहीं Realme 11 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 100MP कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर है। Realme 11 Pro+ में 32MP का सेल्फी कैमरा है तो वहीं Realme 11 Pro में 16MP का कैमरा है।
- बैटरी और चार्जिंग: दोनों फोन में 4870mAh की बैटरी होगी, 11 Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग होगी तो 11 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग होगी।
- ऑडियो: डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर है।
- सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
- कलर: सनराइज सिटी, स्टारी नाइट ब्लैक और ओएसिस ग्रीन कलर है।
Infinix Note 30 5G: जल्द लॉन्च होगा 16GB रैम और 108MP कैमरे के साथ Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन