Realme 11 Pro 5G हुआ लॉन्च, 200 MP कैमरा और जानें क्या-क्या है फीचर्स
Realme 11 Pro 5G Smartphone: चीन की रियलमी कंपनी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 11 pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन - रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस शामिल है। इस सीरीज में 200MP कैमरा की सुविधा मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Realme 11 Pro 5G Smartphone: नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में Realme 11 Pro, 11 pro + 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये लेटेस्ट सीरीज मौजूदा Realme 10 सीरीद का सक्सेसर है। फीचर्स की बात करें तो Realme 11 प्रो+ में 200MP कैमरा और 120Hz के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। यह इस सीरीज के मेन हाइलाइट्स में से एक है। हम यहां आपको स्पसिफिकेशंस, कीमतों और ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जो कि Realme 11 Pro 5G सीरीज का हिस्सा हैं।
Smartphone के स्पेसिफिकेशंस
Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G में 120Hz डिस्प्ले के साथ कर्व्ड 6.7-इंच FHD+ 10-बिट स्क्रीन है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ प्रीमियम वीगन लेदर और 3डी वोवन टेक्सचर है। ये हैंडसेट 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिप और माली जी68 जीपीयू के साथ आते हैं।
ये डिवाइस सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक कलर वेरिएंट में आते हैं। Realme 11 Pro Plus 5G मॉडल में 200MP का Samsung ISOCELL HP3 SuperOIS प्राइमरी सेंसर है। गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए यह हाइपरइंजिन के साथ आता है।
ये स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता हैं। दोनों फोन में अलग-अलग चार्जिंग स्पीड के साथ 5,000mAh की बैटरी है। 11 Pro 5G 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं दूसरी ओर Pro+ 5G ट्रिपल-डिजिट 100W चार्जिंग के साथ आता है।
Business News: 13000 करोड़ की लागत से गुजरात में Tata Group लगाएगा EV बैटरी प्लांट
कैमरा फीचर्स की बात करें तो 11 प्रो 5G में 100MP OIS प्राइमरी लेंस है। वहीं प्लस 5G मॉडल में 200MP का सैमसंग ISOCELL HP3 OIS सुपरजूम प्राइमरी सेंसर है। इसमें मून मोड भी है। यह टॉप-एंड मॉडल सुपर नाइटस्केप मोड, स्टारी प्रो मोड जैसी सुविधाएं मिलती है। सेल्फी के लिए प्रो में 16MP और Pro Plus 5G में 32MP का लेंस है।
Smartphone की कीमत
रियलमी 11 प्रो 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं रियलमी 11 प्रो प्लस 5G के 8GB + 256GB की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
Realme 11 Pro 5G के ऑफर्स
इस सीरीज के हैंडसेट की पहली बिक्री 16 जून को फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर और 15 जून को ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। इसके अलावा, यूजर लॉन्च के समय अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकता है।
ALSO READ: Ladli Behna Yojana : अगर 1 रूपए का मैसेज नहीं आया तो जल्दी से करलें ये काम
दूसरी ओर, कंपनी ने अर्ली एक्सेस सेल की भी घोषणा की, जो 8 जून को शाम 6 बजे से रात 8 बजे के बीच शुरू होगी और प्री-ऑर्डर 9 जून, 12:00 बजे से शुरू होंगे। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में लेटेस्ट सीरीज को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है।
Samsung Galaxy F54 5G की प्री-बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें फीचर्स