MP News: प्रदेश का पहला कार्डियोलॉजी सेंटर बनेगा जेपी अस्पताल में
Latest MP News: भोपाल के जेपी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला कार्डियोलाजी सेंटर बनाया जाएगा। इसका संचालन पीपीपी से कराने की तैयारी है। इसके अलावा सभी जिला अस्पतालों में कार्डियक यूनिट बनाई जाएगी।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल के जेपी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला कार्डियोलाजी सेंटर बनाया जाएगा। इसका संचालन पीपीपी से कराने की तैयारी है। इसके अलावा सभी जिला अस्पतालों में कार्डियक यूनिट बनाई जाएगी। यहां ईसीजी, ईको और टीएमटी की सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जेपी अस्पताल में ओपीडी के अलावा एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी और वाल्व बदलने की सुविधा रहेगी। इसी वर्ष यह केंद्र शुरू करने की योजना है। जेपी अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे 200 बिस्तर के नए अस्पताल में कार्डियोलॉजी यूनिट बनाई जाएगी।
ALSO READ: प्रियंका गांधी जबलपुर में करेगी सभा, महिलाओं को 1500 रुपए माह समेत…
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा एम्स, हमीदिया अस्पताल, भोपाल के अलावा कुछ मेडिकल कॉलेजों में ही है। भोपाल में यह केंद्र बनने से प्रदेश भर के हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा हो जाएगी। अभी यह निर्णय लिया जाना है कि सेंटर का संचालन पीपीपी से कराया जाता है तो मशीनें सरकार उपलब्ध कराएगी या निजी कंपनी।
मौसम का असर: अस्पतालों में बढ़ी OPD
भीषण गर्मी का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गर्मी अधिक होने से लोग बीमार हो रहे हैं। जेपी अस्पताल की जनरल ओपीडी बढ़ने के साथ मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ गई। मेडिकल वार्ड में इन दिनों मौसमी बीमारियों के कारण उल्टी-दस्त, पेट दर्द, बुखार सहित अन्य बीमारियों के मरीज अधिक पहुंच रहे है।
सलाह: पानी अधिक पिएं
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीवास्तव ने बताया कि जनरल ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों के साथ अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को डॉक्टर पानी का सेवन अधिक करने की सलाह दी जा रही है। शरीर में पानी की कमी होने से कमजोरी होने से गर्मी के समय लू लगने का खतरा अधिक रहता है।
MP News: हाईकोर्ट की सिफारिश पर सरकार ने 6 महिला जजों की सेवाएं की समाप्त