Bhopal Crime News: कुत्ता बनाने वाले आरोपियों पर होगी NSA के तहत कार्रवाई, घर पर चलेगा बुलडोजर
Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत धर्मांतरण मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आ गया है। सीएम के निर्देश पर आरोपितों पर अब एनएसए की कार्रवाई की जा रही है।
Bhopal Crime News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत धर्मांतरण मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आ गया है। सीएम के निर्देश पर आरोपितों पर अब एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। तीनों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी कुछ देर में की जाएगी।
बता दें कि आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बंधक बनाए हुए थे और उसके साथ तालीबानी बर्ताव कर रहे थे। दरअसल, युवक को बेल्ट से बांधकर उसे धर्मांतरण करने को कहा जा रहा था।
सीएम शिवराज ने जताई नाराजगी
सीएम ने मामले के प्रकाश में आने के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर भोपाल और कलेक्टर भोपाल को सख्त निर्देश दिए थे। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा था कि आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण सेट करें। सीएम के निर्देश के बाद तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने अब उनपर एनएसए लगाने का फैसला किया है।
ALSO READ
- छत्तीसगढ़ में आम महोत्सव, उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 300 से ज्यादा किस्मो की शिरकत
- पुलिस वाहन की चाभी नहीं निकाल सकती और न थाने ले जाने के लिए जबरदस्ती – कोर्ट
- सीएम ने दिया- प्रदेश अध्यक्ष बदलने का प्रस्ताव, सिंहदेव और मोहन मरकाम के बीच बढ़ी दोस्ती
वीडियो में गिड़गिड़ाता दिखा युवक
वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित युवक को कुछ लोगों ने बेल्ट से बांधा हुआ है और उसे माफी मांगने को बोल रहे हैं। वीडियो में तीन आरोपी युवक को धमकी दे रहे हैं कि यदि वो इनकी बातें नहीं मानेगा, तो उसकी बहन और मां के साथ कुकर्म करेंगे।
पीड़ित ने दिया ये बयान
पीड़ित ने थाने में कहा कि आरोपितों ने उसे मतांतरण करने का दबाव बना रहे थे। पीडित के भाई ने भी मीडया के सामने कहा कि आरोपितों के कारण ही हमने अपना घर सस्ते में बेच दिया था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को आरोपी बनाया। इसमें से तीन को हिरासत में लिया गया है।
Hyundai Exeter होगी जुलाई में लांच, 6 एयरबैग के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स