Bhopal Crime News: युवक के गले में पट्टा बांधने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो
Bhopal Crime News: एक युवक को श्वान बनाकर उनके गले में पट्टा डालकर उसे घुटनों पर बिठाकर धमकाया जा रहा है, वीडियो बनाते समय बार बार कह रहा है कि कुत्ता बन, वह अपने रिश्तेदारों के नाम बताकर उनसे दया की गुहार कर रहा है।
Bhopal Crime News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल के तमाम इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है, उसमें एक युवक को श्वान बनाकर उनके गले में पट्टा डालकर उसे घुटनों पर बिठाकर धमकाया जा रहा है, वीडियो बनाते समय बार बार कह रहा है कि कुत्ता बन, वह अपने रिश्तेदारों के नाम बताकर उनसे दया की गुहार कर रहा है।
इस दौरान युवक के गले में पट्टा डला हुआ है। वह अपनी मां की कसम खा रहा है। पीड़ित ने थाने में कहा कि आरोपितों ने उसे मतांतरण करने का दबाव बना रहे थे। पीड़ित के भाई ने भी मीडया के सामने कहा कि आरोपितों के कारण ही हमने अपना घर सस्ते में बेच दिया था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को आरोपी बनाया। इसमें से तीन को हिरासत में लिया गया है।
आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई
टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत मतांतरण मामले में मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर भोपाल और कलेक्टर भोपाल को सख्त निर्देश दिए है कि आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण सेट करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश पर आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। तीनों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी तुरंत ही कर दी गई। आरोपित समीर का घर भी तोड़ा गया। इसके साथ ही आरोपितों का जुलूस भी निकाला गया।
#WATCH | Local administration in the presence of police demolishes the residence of Sameer Khan who is accused of brutally thrashing and harassing a youth in Bhopal #MadhyaPradesh pic.twitter.com/bj4urY0WVm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान दो महिलाओं ने फांसी लगाने की कोशिश की। उनकी परिजनों ने जान बचाई।तीनों आरोपितों को 4 जुलाई तक की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ALSO READ
- छत्तीसगढ़ में आम महोत्सव, उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 300 से ज्यादा किस्मो की शिरकत
- पुलिस वाहन की चाभी नहीं निकाल सकती और न थाने ले जाने के लिए जबरदस्ती – कोर्ट
- सीएम ने दिया- प्रदेश अध्यक्ष बदलने का प्रस्ताव, सिंहदेव और मोहन मरकाम के बीच बढ़ी दोस्ती
पूरा वीडियो देखने के बाद ऐसा जान पड़ता है कि वह मसला इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की गई किसी स्टेट्स स्टोरी को लेकर है, हालांकि अभी इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है, पुलिस अपने स्तर पर इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश में लगी हुई है। वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने के बाद उस पर गृहमंत्री ने पुलिस आयुक्त् से जानकारी मांग ली । उज्जवल प्रदेश इस पूरे वीडियो की पुष्ठि नहीं करता है।
फोटोग्राफर है युवक
नवदुनिया ने जब इस वीडियो के बारे में अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो वह इंद्रा विहार कालोनी पंचवटी कालोनी में रहने वाले एक युवक का है। जो फोटो ग्राफी का काम करता है। यह वीडियो नौ जून को टीलाजमालपुरा में ही बनाया गया है। युवक से जुड़े दोस्तों का कहना है कि वह कई टीलाजमालपुरा थाने में उसकी शिकायत करने गया था, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी, उसे थाने के लोग गौतम नगर थाने भेज देते थे और गौतम नगर वाले बोला करता था। पुलिस ने इस मामले में अब उस युवक की पड़ताल करना शुरू कर दिया है। गृह मंत्री के निर्देश के बाद इस पूरे मामले में पुलिस की पड़ताल शुरू हो गई है।
Hyundai Exeter होगी जुलाई में लांच, 6 एयरबैग के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स