MP Breaking: अब प्रदेश के बच्चों नहीं होना होगा स्कॉलरशिप के लिए परेशान, School ID से होगा वेरिफिकेशन
MP Breaking News: कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रावृत्ति को लेकर अब ज्यादा परेशान नहीं होना पढ़ेगा। क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों में मिलने वाली स्कॉलरशिप आईडी से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है।
MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रावृत्ति को लेकर अब ज्यादा परेशान नहीं होना पढ़ेगा। क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों में मिलने वाली स्कॉलरशिप आईडी से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है। इससे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप लेने के लिए यहां वहां भटकना नहीं पढेगा।
हर साल कॉलेजों में लाखों की संख्या में विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। उन्होंने स्कूल से निकलने के बाद अपनी स्कालरशिप लेने के लिए कई दस्तावेजों को तैयार कराना होता है। इसमें ओबीएस के साथ एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल हैं। यहां तक सामान्य वर्ग में मिलने वाली ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को परेशानी उठाना पडती है।
अब स्कूल से निकलने के बाद कालेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अपनी स्कालरशिप लेने के लिए नये सिरे से दस्तावेज तैयार कराने की जरुरत नहीं पढेगी। उन्हें प्रवेश के दौरान स्कूल में उपयोग होने वाली स्कालरशिप की आईडी देना होगी, जिसके आधार पर उन्हें स्कूल में स्कालरशिप मिलती थी। विभाग उस स्कालारशिप आईडी के आधार कालेजों में मिलने वाली स्कालरशिप को आवंटित करेगा। इससे विद्यार्थी स्कालरशिप लेने के लिऐ ज्यादा मशक्कत नहीं करना पढ़ेगी।
ऐसा निकला स्कालरशिप का रास्ता
स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रवेश के संबंध में बैठक रखी गई। इस दौरान यह सामने आया कि स्कूल से निकलने के बाद विद्यार्थियों को स्कालरशिप के लिए काफी परेशानी आती है। तब स्कूल विभाग के अधिकारियों ने कहाकि स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी की एक स्कालर आईडी होती है।
ALSO READ
- कांग्रेस ने किया वादा, महाकाल के दर्शन में बंद होगा VIP कल्चर, सिर्फ ये कर पाएंगे VIP दर्शन
- टाइटैनिक पनडुब्बी के साथ समुद्र में 4 किमी नीचे क्या हुआ? खौफनाक, दर्दनाक…
- MP News : दमोह में स्कूल से छात्र-छात्राएं लौटे, गेट पर खड़ी कर दी दीवार
इसके आधार पर वे कालेजों भी विद्यार्थियों को सत्यापित कर स्कालरशिप उनके या अन्य विभाग से स्कालरशिप दिला सकते हैं। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग स्कालरशिप लेने वाले विद्यार्थियों को पूरा डाटा देगा, जिससे उन्हें सत्यापन करने में ज्यादा समस्या नहीं आएगी।
आईडी से होगा मिलान
विद्यार्थी कॉलेजों प्रवेश लेते समय अपने स्कूल की स्कॉलरशिप की आईडी प्रवेश फार्म में देंगे। विभाग उस स्कॉलरशिप आईडी को स्कूल शिक्षा विभाग की स्कॉलरशिप आईडी से मिलान करेंगे। ये मिलान पूर्ण होता जाता है, तो विद्यार्थी को स्कॉलरशिप के लिए पृथक से फार्म जमा करने की जरुरत नही होंगी। किसी विद्यार्थी का मिलान नहीं होता है, तो उसे सूचित कर दस्तावेजों की पूर्ति कराई जाएगी।