MP News: कांग्रेस ने SC-ST के साथ OBC-अल्पसंख्यकों को साधने बनाई रणनीति

Latest MP News: कांग्रेस का आदिवासी और दलित वोटरों पर पूरा फोकस है। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, कांग्रेस के आदिवासी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे, के राजू और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस में आरक्षित सीटों को लेकर रणनीति बनाई।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कांग्रेस का आदिवासी और दलित वोटरों पर पूरा फोकस है। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, कांग्रेस के आदिवासी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे, के राजू और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस में आरक्षित सीटों को लेकर रणनीति बनाई। इस बैठक में तय किया गया है कि आरक्षित सभी सीटों पर बड़े नेताओं के दौरे भी होंगे, वहीं स्थानीय नेताओं को एक-एक बूथ पर फोकस करने को भी कहा गया है। इन विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयको को भी अब पूरा समय देने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में एससी, एसटी विभाग के प्रदेश अध्यक्षों के साथ ही ओबीसी कांग्रेस और अल्पसंख्या कांग्रेस के अध्यक्ष भी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज हुई बैठक में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रदेश की हर सीट पर इन चारों वर्गो की अहम भूमिका रहती है। इन सभी वर्गों के हमारे स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं को सभी सीटों पर सक्रिय रहना होगा। इससे पहले बैठक में समन्वयकों से 82 सीटों की रिपोर्ट ली गई।

82 सीटों पर खास फोकस

इस बैठक में खास तौर पर प्रदेश की आरक्षित 82 सीटों पर फोकस रहा। इनमें से 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इनमें से कांग्रेस के पास अभी सिर्फ 14 ही सीटें हैं। हालांकि 2018 के चुनाव में कांग्रेस के पास ज्यादा सीटें थी, लेकिन उप चुनाव में उसे कुछ सीटों का नुकसान हुआ। वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित 47 सीटों में से कांग्रेस के पास 27 सीटें हैं। विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने ज्यादा सीटें जीती थी लेकिन उपचुनाव के बाद उसकी यह संख्या भी कम हो गई। प्रदेश में आदिवासी 22 और दलित 17 फीसदी हैं। दोनों वर्गों को करीब 120 सीटों पर निर्णायक भूमिका में माना जाता है।

MP Police Constable Bharti 2023 : प्रदेश में 7000 पुलिस पदों पर आज से आवेदन, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास करे अप्लाई

Related Articles

Back to top button