PM Modi Shehdol Visit Cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा हुआ रद्द, CM शिवराज ने दी जानकारी
PM Modi Shehdol Visit Cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लालपुरा और शहडोल का दौरा ख़राब मौसम के कारण अचानक स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है.
PM Modi Shehdol Visit Cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार दौरों पर हैं. पहले अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा. इसके बाद मिस्त्र का दौरा और भारत आने के बाद से ही पीएम लगातार यात्रा ही कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में पीएम मोदी को अलग-अलग शहरों में दौरा करना था, लेकिन अचानक उनका एमपी का शहडोल दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे जो मुख्य वजह सामने आई है उसके मुताबिक खराब मौसम के कारण पीएम मोदी की शहडोल विजिट को कैंसिल किया गया है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल और लालपुरा के दौरे को स्थगित कर दिया गया है. यह दौरा 27 जून यानी मंगलवार को होना था. खुद सीएम चौहान ने कहा है कि, प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिक्कत हो सकती है. लिहाजा पीएम मोदी की यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे
- 9.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 10.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे
- 10.30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे
- 11.00 बजे तक रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
- 11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे
- 11.15 से 12.15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे
- 12.30 बजे भोपाल की लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
अमेरिका यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का देश में यह पहला दौरा है। वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में देशभर के 34 राज्यों के बूथों के तीन हजार चयनित कार्यकर्ताओं सहित देश के 10 लाख कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। इन्होंने बूथ सशक्तीकरण अभियान में योगदान दिया है। कार्यक्रम का मध्य प्रदेश के 1082 मंडल, 64,100 बूथों के साथ देशभर के सभी मंडलों व बूथों पर सीधा प्रसारण होगा।
ALSO READ
- Tomato News : टमाटर के भाव में लगी आग, जल्द ₹100 के पार हो जायेगी कीमत
- MP News: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे 8 हजार जवान, जेपी नड्डा ने की तैयारियों की समीक्षा
- CG News : सीएम बघेल ने तिलक लगा और मिठाई खिलाकर छात्रों का किया स्वागत, छत्तीसगढ़ में आज से खुल गए स्कूल
क्रूरता के काले इतिहास में मुगलों, अंग्रेजों के साथ लिखा जाएगा कांग्रेस का नाम
शर्मा ने कहा कि आज के दिन आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गई थी। देश में क्रूरता का काला इतिहास जब भी लिखा जाएगा, उसमें मुगलों, अंग्रेजों के साथ कांग्रेस का भी नाम होगा। सत्ता बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया और लोकतंत्र सेनानियों को जेल में ठूंसकर कठोर यातनाएं दीं, कई लोगों को जान गवानी पड़ी थी।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देकर विदेश में भारत को बदनाम करने वाले राहुल गांधी बताएं कि आपके पुरखों ने देश को आपातकाल की आग में क्यों झोंका? इसमें संजय गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रमुख किरदारों में से थे। 1984 के दंगे भी कमल नाथ की भूमिका की याद दिलाते हैं।
भाजपा जोड़ती है : चुघ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव के प्रश्न पर कहा कि भाजपा हटाने का नहीं जोड़ने का काम करती है। देशभर में भाजपा ने लोगों को जोड़ा है और मध्य प्रदेश में भी भाजपा संगठन बेहतर कार्य कर रहा है। आपातकाल के खिलाफ जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में देश में आंदोलन चला, लोहिया, जयप्रकाश नारायण के तथाकथित शिष्य ने भी कांग्रेस को समाप्त करने की शपथ ली, दुर्भाग्य से वे गांधी-नेहरू परिवार के चरणों में लेट रहे हैं।
Oppo A77s पर मिल रहा 14 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, देखें डिटेल