MP Election 2023: धर्मेन्द्र शर्मा बोले – विस चुनाव के लिए चाक-चौबंद हो व्यवस्थाएं

MP Assembly Election 2023: इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश के दौरे पर आए वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में होंने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस के तैयारियां कर ले।

MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश के दौरे पर आए वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में होंने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस के तैयारियां कर ले।

मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों, महिलाओं और अन्य मतदाताओं के लिए सभी तरह के आवश्यक प्रबंध हो। वहीं मतदाता सूचियों को अपडेट किया जाए। पात्र मतदाता मतदान से वंचित न हो और कहीं भी फर्जी मतदान न हो इन पर सख्ती से रोक लगाने के इंतजाम किए जाए। संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त पुलिस बल, केन्द्रीय बल की तैनाती के इंतजाम किए जाए। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से भी तैयारियों को लेकर चर्चा की।

चुनाव आयोग के केन्द्रीय दल में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त शर्मा के अलावा उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भापू भी शामिल है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चुनाव आयोग की टीम और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेशभर के कलेक्टर-एसपी से चर्चा की और उनके जिलों में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

ALSO READ

पहले सुबह के समय भोपाल संभाग के भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा संभाग के कलेक्टरों से वन टू वन चर्चा हुई। भोजनावकाश के बाद इंदौर संभाग के इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर और उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, शाजापुर और रतलाम संभाग के कलेक्टरों के साथ चुनाव आयोग की टीम चर्चा करेगी। बैठक देर शाम तक चलेगी।

चुनावी तैयारियों पर चर्चा

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सुबह सबसे पहले स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया। राज्य पुलिस नोडल अधिकारियों ने भी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन दिया।

इसके बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे कलेक्टरों के साथ चर्चा की गई। इसमें जिलें में मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची, ईवीएम, मतदान केन्द्र, मतदान के लिए लगने वाले कर्मचारियों की संख्या, जरूरी विशेष इंतजाम, दिव्यांगों के लिए रैंप, पानी, शौचालय और अन्य इंतजामों पर चर्चा हुई।

संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष इंतजाम, वीडियो रिकार्डिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए इंतजाम, इस बार चुनाव के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था पर चर्चा हुई। चुनाव आयोग की बैठक मंगलवार को भी होगी जिसमें शेष जिलों के कलेक्टर, एसपी के साथ चर्चा की जाएगी।

https://www.ujjwalpradesh.com/national/da-hike-news-good-news-central-employees/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button