मुख्यमंत्री चौहान ने मेगा हेल्थ कैम्प का अवलोकन कर मरीजों से की चर्चा
भोपाल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा जनपद के ग्राम चकल्दी में मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ कैम्प का अवलोकन कर मरीजों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स से चर्चा की और मरीजों के हाल-चाल जाने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा कि कैम्प में आने वाले मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के उपरांत गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कर इलाज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कैम्प में आई श्रीमती उमा, रानीबाई, सरिता, सौफिया से चर्चा कर हाल चाल जाने और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
गाँधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविन्द राय, ख़ुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय से डॉ. राजेंद्र मेश्राम, भैरूंदा सीबीएमओ डॉ. मनीष सारस्वत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।