मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग में मिल रहा इंटर्नशिप का मौका, इतना मिलेगा स्‍टाइपेंड

MP Tourism Department Internship: होटल मैनेजमेंट और टूरिज्‍म पढ़ाई करने वाले छात्रों को मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग इंटर्नशिप का सुनहरा मौका दे रहा है। यह इंटर्नशिप साल में दो बार आयोजित की जाती है।

MP Tourism Department Internship: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड होटल और पर्यटन से संबंधित कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका दे रहा है। पर्यटन विभाग की ‘मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की इंटर्नशिप नीति’ के तहत छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। खास बात यह है कि इस ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है। इस इंटर्नशिप यूनिट अथवा डिपार्टमेंट हेड की देखरेख में आयोजित की जाती है। यह ट्रेनिंग दो अलग-अलग अवधि यानी ग्रीष्म और शीतकालीन होगी।

यह इंटर्नशिप दो अलग-अलग अवधि यानी ग्रीष्म और शीतकालीन होगी। ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग मई से जून माह के दौरान होगी। जबकि शीतकालीन ट्रेनिंग अक्टूबर से दिसंबर माह के दौरान होगी। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद पर्यटन विभाग की ओर से छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

यह कोर्स करने वालों को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

  • Tourism in MBA/BBA/BA or B.Com
  • B.Sc. in Hotel Management
  • Diploma/ Certificate in Food Production/ Food & Beverage Service/ Front Office/ Housekeeping
  • PG Diploma in Forest Management/ Hotel Operations
  • Any other tourism-related Courses like Photography, Digital Marketing, Advertising, Adventure sports, Biodiversity, Tour Operators Courses etc

इंटर्नशिप की जानकारी

  • कोर्स- Forestry Management में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा
  • कहां ट्रेनिंग होगी- पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के तहत वन, जल निकायों अथवा चयनित निजी होटलों में
  • स्‍टाइपेंड- 5 हजार रुपये प्रतिमाह
  • सीटें- 10 ग्रीष्मकालीन 10 शीतकालीन
  • कोर्स- IHM और SIHM से होटल मैनेजमेंट में बीएससी
  • कहां ट्रेनिंग होगी- पर्यटन बोर्ड के रेजीडेंसी, रिसॉर्ट्स या होटल अथवा चयनित निजी होटल और रिसॉर्ट्स में
  • स्‍टाइपेंड- 2 हजार 500 रुपये प्रतिमाह
  • सीटें- 25 ग्रीष्मकालीन 25 शीतकालीन

कोर्स- टूरिज्‍म में इनमें से कोई एक कोर्स

  • एमबीए
  • बीबीए
  • बीए
  • बीकाम

कहां ट्रेनिंग होगी- हेड आफिस

  • स्‍टाइपेंड- 2 हजार 500 रुपये प्रतिमाह
  • सीटें- 10 ग्रीष्मकालीन 10 शीतकालीन
  • कोर्स- फूड प्रोडक्शन में सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा अथवा पीजी डिप्लोमा
  • फूट क्राफ्ट इंस्‍टीट्यूट अथवा IGNOU से हाउसकिपिंग या होटल आपरेशन
  • कहां ट्रेनिंग होगी- पर्यटन बोर्ड के रेजीडेंसी, रिसॉर्ट्स या होटल अथवा चयनित निजी होटल और रिसॉर्ट्स में
  • स्‍टाइपेंड- 1 हजार 500 रुपये प्रतिमाह
  • सीटें- 25 ग्रीष्मकालीन 25 शीतकालीन

क्‍या है शर्तें?

  • इंटर्नशिप की राशि आवेदक के खाते में जमा की जाएगी
  • आवेदक को आवास और भोजन की व्यवस्था खुद करनी होगी

क्‍या है आवेदन प्रक्रिया?

इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया आफलाइन होगी, इसके लिए आवेदन पत्र निर्धारित दस्‍तावेजों के साथ इंटर्नशिप अवधि से एक माह पूर्व इस पते पर भेजना होगा।

आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • आवेदक का बायोडाटा
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • संस्थान की ओर से जारी प्रमाण पत्र
  • मूल अनुरोध पत्र
  • अंतिम सेमेस्टर अथवा उत्तीर्ण परीक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी

Ladli Behna Yojana: 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने धनराशि का किया अंतरण

Related Articles

Back to top button