जल्द होगी बीना कांप्लेक्स परियोजना तैयार, 84,200 हजार हेक्टेयर में हो सकेगी सिंचाई
Bina Complex: जल्द ही बीना नदी पर बन रही बीना कांप्लेक्स सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजना पूरी होगी। इस परियोजना के तहत 4 बांध बनाए जा रहे हैं। परियोजना पूरी होने के बाद 84,200 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
Bina Complex: उज्जवल प्रदेश, बीना. बीना नदी पर बीना कांप्लेक्स सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजना जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। इस परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही परियोजना पूरी हो सकती है। इस परियोजना के तहत 4 बांध बनाए जाने हैं। इस परियोजना में मढ़िया जलाशय, देहरा बांध, धसान बांध और चकरपुर बांध शामिल हैं। बीना कांप्लेक्स सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजना पूरी होने के बाद बीना और खुरई विधानसभा क्षेत्र का लगभग 84 हजार 200 हेक्टेयर एरिया सिंचित होगा। साथ ही दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट भी इसमें तैयार किए जाएंगे।
इस क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए ज्यादातर किसान वर्षा आधारित जल पर निर्भर हैं। पानी की कमी कभी भी हो जाती है जिस कारण छोटे और मंझोले किसान सिंचाई नहीं कर पाते, इससे उत्पादन प्रभावित होता है। इस समस्या को देखते हुए मप्र शासन द्वारा बीना नदी पर सिंचाई परियोजना तैयार कराई गई। 2014 में इस परियोजना को स्वीकृति मिली और अब धीरे-धीरे यह परियोजना मूर्त रूप लेती जा रही है।
समय के साथ बढ़ रही लागत
शुक्रवार को जल निगम द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय में चकरपुर बांध को लेकर कार्यशाला रखी गई। जिसमें बताया गया कि चकरपुर बांध से जलापूर्ति गांव-गांव होगी। जरूरत अनुसार यहां केन बेतवा लिंक परियोजना से भी पानी लिया जा सकेगा। जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में पानी की सप्लाई की जाना है, उस योजना में भी यह बीना कांप्लेक्स परियोजना सहायक होगी। परियोजना की 2014 में प्रस्तावित लागत 1 हजार 515 करोड़ रुपये थी। जो समय के साथ बढ़ती जा रही है।
ALSO READ
- Tata Nexon.ev Facelift Launched: जानें कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट
- Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 12 सितम्बर 2023 के Sariya Cement ka Rate
- Latest PPF News : PPF में 5000 रुपये महीने क निवेश पर, इतने दिन में मिलेंगे 42 लाख!
तीन बांध बनाए जाएंगे
परियोजना में बीना नदी पर तीन बांध बनाए जा रहे हैं। एक बांध राहतगढ़ तहसील के मढ़िया में बनेगा तो दूसरा देहरा नाले पर। चकरपुर बांध मढ़िया बांध से लगभग 22 किमी नीचे की तरफ बनेगा। मढ़िया और देहरा बांध पर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट भी तैयार होंगे।
एक नजर बीना प्रोजेक्ट पर
- 84 हजार 200 हेक्टेयर में होगी सिंचाई
- 22 मेगावाट और 10 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट लगेंगे
- बीना नदी पर बनने वाले मढ़िया बांध से 22 किमी नीचे चकरपुर बांध बनेगा
- स्टोरेज क्षमता 72.89 एमसीएम होगी
- नहरों के माध्यम से पानी बीना और खुरई के इलाकों में भेजा जाएगा
- पांच नहरों के माध्यम से पानी जाएगा
- बीना की मुख्य नहर 6511 वर्गमीटर लंबी होगी
- खुरई की ब्रांच नहर 38 हजार 992 वर्ग मीटर लंबी होगी
- ढिकुआ हरदुआ सब ब्रांच नहर 16 हजार 375 वर्ग मीटर लंबी होगी
- कंजिया सब ब्रांच नहर 29 हजार 925 वर्ग मीटर लंबी होगी
- खुरई सब ब्रांच नहर 15 हजार 115 वर्ग मीटर लंबी होगी
- मालथौन नहर 35 हजार वर्ग मीटर लंबी
- प्रस्तावित लागत 1 हजार 515 करोड़