Upcoming 3 Electric Scooter: जल्द आने वाले है होंडा, बजाज और सुज़ुकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर
Upcoming 3 Electric Scooter: देश भर में आज पेट्रोल की स्कूटर और बाइक लेने से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लेना पसंद कर रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर और हाई परफॉरमेंस भी मिलती है।
Upcoming 3 Electric Scooter: देश भर में आज पेट्रोल की स्कूटर और बाइक लेने से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लेना पसंद कर रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण है इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक में कई एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते है वहीं उनमें हाई परफॉरमेंस भी आपको मिलती है। इन स्कूटरों की सबसे ख़ास बात है इनकी सस्ती राइडिंग कॉस्ट जिसके कारण लोगों का ध्यान इन स्कूटरों पर ज्यादा आकर्षित हुआ है। अब देश की दिग्गज कंपनियां जैसे की सुजुकी, होंडा और बजाज अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। आइये देखते हैं जल्द लांच होने वाले 3 बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर ।
Honda Activa EV
भारत में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है होंडा। होंडा का Activa मॉडल देशभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। अब जापानी कंपनी होंडा ने अपने Activa को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने की तैयारी कर रही है और वह इसे जल्द ही मार्केट में उतार सकती है। Activa इलेक्ट्रिक में 200 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है साथ ही 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिलने की उम्मीद की जा रही है। लांच के बाद Activa EV का सीधा मुकाबला Ather 450X व ओला S1 Pro से है। Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.10 रुपए हो सकती है।
Suzuki Burgman EV
Suzuki कंपनी ने काफी लंबे इंतज़ार के बाद अपना Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी कर रहा है। Suzuki Burgman EV स्कूटर को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस स्कूटर का डिज़ाइन कंपनी ने बिल्कुल ICE जैसा रखा है।
ALSO READ
- Tata Nexon.ev Facelift Launched: जानें कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट
- Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 12 सितम्बर 2023 के Sariya Cement ka Rate
- Latest PPF News : PPF में 5000 रुपये महीने क निवेश पर, इतने दिन में मिलेंगे 42 लाख!
उम्मीद की जा रहा है कि इसमें 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है वही इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक हो सकती है। ये स्कूटर एक एडवांस टेक्नोलॉजी व फीचर वाला होगा जिसकी कीमत काफी बढ़िया होगी।
Bajaj Chetak Mini EV
बजाज कंपनी अपने चेतक इलेक्ट्रिक की सफलता के बाद इसका एक और नया वैरिएंट लांच करने की तैयारी कर रहा है। Bajaj Chetak Mini EV में थोड़ी छोटी बैटरी मिलेगी व कंपनी इसकी मेटल बॉडी को प्लास्टिक में बदलजार कॉस्ट में कटाई कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी स्पीड को कम नहीं किया जाएगा क्यूंकि अभी जो चेतक मार्केट में उपलब्ध है उसमें 62 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड है जो कि पहले पहला से ही कम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत एक लाख रुपए हो सकती है।
Top 3 Electric Scooter: भारत के बेस्ट 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देते है टॉप परफॉरमेंस और रेंज