MP Election 2023: SP रेल Hitesh Choudhary को चुनाव आयोग ने हटाया
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव का मौसम शुरू हो चुका है। इस बार मध्य प्रदेश में एक ही चरण में मतदान (17 नवंबर) होगा।
MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनाव का मौसम शुरू हो चुका है। इस बार मध्य प्रदेश में एक ही चरण में मतदान (17 नवंबर) होगा। ऐसे में आज चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने एसपी रेल हितेश चौधरी को हटा दिया है।
यह कार्रवाई भाजपा की शिकायत के बाद हुई
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आईपीएस अधिकारी हितेश चौधरी को पीएचक्यू की विशेष चुनाव शाखा के चुनाव सेल से हटा दिया गया है। भाजपा लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा की चुनाव आयोग से शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
Also Read: सीमेंट उद्योग को शुद्ध शून्य लक्ष्य हासिल करने निवेश की आवश्यकता
बता दें आईपीएस अधिकारी हितेश चौधरी कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई है और वर्तमान में जीआरपी में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्हें इस पद पर 3 साल 6 महीने हो चुके हैं। इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने उनके स्थानांतरण के लिए निर्वाचन आयोग से मांग की थी। ऐसे में आज भाजपा की शिकायत पर आयोग ने कांग्रेस MLA के भाई आईपीएस हितेश चौधरी को चुनाव ड्यूटी से हटाया गया है।
Israel-Hamas live: गर्भवती इजरायली महिला का फाड़ा पेट, अजन्मे बच्चे को भी चाकू से गोद डाला