Paytm Guaranteed Seat Assistance: अब ट्रेन में मिलेगा कन्फर्म टिकट, ये स्टेप करें फॉलो
Guaranteed Seat Assistance: देश भर में लोगों को त्योहारों के समय पर घर जाना होता है और कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है ऐसे में Paytm ऐप का एक नया फीचर आ गया है।
Guaranteed Seat Assistance: देश भर में लोगों को त्योहारों के समय पर घर जाना होता है और कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है ऐसे में Paytm ऐप का एक नया फीचर आ गया है। आइए जानते हैं कि नए फीचर के साथ यूजर्स किस तरह अपने लिए कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
Paytm की ओर से यूजर्स के लिए ट्रेन में कन्फर्म सीट रिजर्व करने का काम आसान किया जा रहा है और इसके लिए नया ‘Guaranteed Seat Assistance’ इसका हिस्सा बनाया गया है। Paytm का यह फीचर तय करेगा कि यूजर्स को सफर से पहले अपने लिए टिकट बुक करने की स्थिति में कन्फर्म टिकट मिल सके। इस फीचर का फायदा लोग खासकर त्योहारों के मौके पर उठा सकेंगे।
ALSO READ
- SIP Investment News : SIP में निवेश ने तोड़े रिकॉर्ड, 16000 करोड़ का हुआ Investment , जानिए ये कैसे बना सकता है करोड़पति
- OnePlus phones Discount News : वनप्लस फोन पर ₹50 thousand discount, कीमत अब हर किसी के बजट में
नए फीचर के साथ यूजर्स को किसी रूट पर टिकट उपलब्ध ना होने की स्थिति में अन्य विकल्प दिखाए जाते हैं। यूजर्स को अन्य ट्रेन्स के अलावा सोर्स स्टेशन के आसपास मौजूद स्टेशंस से भी कन्फर्म बुकिंग के लिए सुझाव दिए जाएंगे। अगर आप नए Paytm फीचर के साथ कन्फर्म टिकट बुक करना चाहते हैं तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद नया फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो
- पेटीएम ऐप ओपेन करने के बाद आपको ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाना होगा और डेस्टिनेशन एंटर करनी होगी।
- अगर आपकी ओर से चुने गए स्टेशन पर सभी टिकट वेटलिस्ट में हैं और कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है तो आसपास मौजूद वैकल्पिक स्टेशंस की लिस्ट दिखाई जाएगी।
- नए फीचर के साथ आप देख सकेंगे कि वैकल्पिक स्टेशंस से कन्फर्म टिकट उपलब्ध है या नहीं।
- यहां से बोर्डिंग स्टेशंस बदलते हुए कन्फर्म टिकट बुक किए जा सकते हैं।
खास बात यह है कि आप ट्रेन रूट के किसी भी स्टेशन से कन्फर्म बुकिंग के बाद बोर्डिंग स्टेशन का चुनाव कर सकते हैं। बाद में बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकता है। इस तरह आपका टिकट किसी और स्टेशन से बुक होगा लेकिन आप दूसरे बोर्डिंग स्टेशन से कन्फर्म टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।
Ola Electric Discount : ओला की स्पेशल डिस्काउंट स्कीम, जानें क्या होगा फायदा