MP News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रयासों से खजुराहो को मिली मेमू ट्रेन की सौगात

Latest MP News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से खजुराहो को मेमू ट्रेन की सौगात मिली है। आज 30 नवंबर से खजुराहो से झांसी के बीच मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।

Latest MP News: भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से खजुराहो को मेमू ट्रेन की सौगात मिली है। आज 30 नवंबर से खजुराहो से झांसी के बीच मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। इस ट्रेन के संचालन के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह और इसके संबंध में प्रयास किए थे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने खजुराहो को मेमू ट्रेन की सौगात मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस ट्रेन के चलने से पर्यटन सहित रोजगार और आर्थिक गतिविधियों का भी विकास होगा।

क्षेत्र की जनता को यात्रा में आसानी होगी

खजुराहो से झांसी के मध्य मेमू ट्रेन की सौगात मिलने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के स्थानीय लोगों को बेहद महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हो गई है। मेमू ट्रेन के संचालन से खजुरहो और आसपास के क्षेत्र की जनता को झांसी जाकर बड़ी ट्रेनों को पकड़ने में आसानी होगी। क्षेत्र की जनता लंबी दूरी की यात्रा के लिए जन शताब्दी, राजधानी एवं वंदे भारत जैसी ट्रेन में बैठने के लिए झांसी जाती है। ऐसे में खजुराहो से झांसी तक जाने के लिए बस या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता था, जो महंगे होने के साथ समय भी अधिक लगता था।

Also Read

मेमू ट्रेन के संचालन से कम समय और कम खर्चे में स्थानीय लोग लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर के लिए आसानी से झांसी पहुंच सकते हैं। खजुराहो से झांसी के लिए मेमू ट्रेन सुबह 4 बजे रवाना होकर सुबह 10:45 बजे झांसी पहुंची। मेमू ट्र्रेन का खजुराहो के साथ छतरपुर, ईसानगर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर में स्टॉपेज निर्धारित किया गया है। उक्त स्टेशनों से भी लोग यात्रा कर सकते है। इस ट्र्रेन से बागेश्वर धाम आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

IND vs AUS 4th T20 Preview : भारत की नज़रें सीरीज अपने नाम करने पर

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button