MP Budget Session 2024: 7 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र, 13 दिन के सत्र में होंगी 9 बैठक
MP Budget Session 2024: वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की शेष अवधि के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
MP Budget Session 2024: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सात फरवरी से प्रारंभ होगा। इसमें सरकार अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। वर्ष 2024-25 का बजट मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। 19 फरवरी तक चलने वाले सत्र की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को जारी कर दी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव ने बताया कि बजट सत्र में कुल नौ बैठकें होंगी। राज्यपाल का अभिभाषण पहले दिन यानी सात फरवरी को होगा और इस पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर दो दिन चर्चा होगी। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (MP Budget Session 2024) की शेष अवधि के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
इसमें लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के लिए विभागों को आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बजट अभी प्रस्तुत नहीं होगा। इसके स्थान पर लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। यह एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। इसके लिए विभागीय प्रस्तावों को इसी माह अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सत्र में कुछ संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिए विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मोहन सरकार का पहला बजट – MP Budget Session 2024
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का ये पहला बजट (MP Budget Session 2024) होगा। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी होने के चलते सरकार बजट सत्र (MP Budget Session 2024) के दौरान वोट एंड अकाउंट यानी लेखानुदान पेश करेगी। इसमें 2024 जून तक के व्यय के लिए जरूरी प्रावधान किया जाएगा। माना जा रहा कि इसके बाद ही मानसून सत्र में पूर्ण बजट (MP Budget Session 2024) पेश किया जा सकता है।
यहाँ देखें MP Budget Session 2024 Date List
Also Read
- Divorce Cases In World: मालदीव में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक, गिनीज बुक में भी आ चुका है नाम
- CG Corona Updates: रायपुर में 11 समेत प्रदेश में मिले 12 नए मरीज, देश में Covid के 475 नए मामले
- Ayodhya Ram Mandir Live | प्राण प्रतिष्ठा में 13 दिन शेष: समारोह में स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी