Deepika Pregnant: दीपिका-रणवीर के घर सितंबर में गूजेंगी किलकारियां
Deepika Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.
Deepika Pregnant: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी है. दीपिका-रणवीर के घर ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं. दीपिका मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. दीपिका ने पोस्ट में बताया है कि वो सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी.
दीपिका ने पोस्ट शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाली और इविल आई इमोजी पोस्ट की है. उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें लिखा है- सितंबर 2024, दीपिका-रणवीर. साथ ही इस फोटो पर बच्चों के कपड़े, शूज, बैलून बने हुए हैं. जो बहुत ही क्यूट लग रहे हैं.
सेलेब्स ने दी बधाई – Deepika Pregnant
दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही सेलेब्स से लेकर फैंस तक कोई भी खुशी से फूला नहीं समा रहा है. सभी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. विक्रांत मेसी ने लिखा- ओएमजी… बहुत बहुत शुभकामनाएं आप दोनों को. कृति सेनन ने लिखा- ओएमजी, आप दोनों को बधाई. एक फैन ने लिखा- बहुत खुश हूं, अपना ध्यान रखिए.
Also Read – News
- Ujjain News: हाईटेक बनेगा उज्जैन रेलवे स्टेशन, PM मोदी ने दी 421 करोड़ की सौगात
- Maha Shivratri पर कुबेश्वर धाम में कथा और बागेश्वर धाम में होगा 151 कन्याओं का विवाह
- Ration Card अपडेट करवाने की अंतिम तारीख बदली, अब 15 मार्च तक नवीनीकरण
2018 में हुई थी शादी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. उनकी शादी में परिवारवाले ही शामिल हुए थे. इंडिया वापस आने के बाद रणवीर-दीपिका ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रिसेप्शन भी होस्ट किया था. जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
View this post on Instagram