Electric Vehicles पर सब्सिडी लेने का आखरी मौका, 31 मार्च के बाद सरकार नहीं देगी लाभ

Electric Vehicles: कई कंपनियों के पास तैयार इलेक्ट्रिक व्हीकल से गोदाम भरा पड़ा है। ऐसे में 31 मार्च तक उनकी सेल्स नहीं होती है तब उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

Electric Vehicles Latest News: इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली कंपनियों के लिए 31 मार्च के बाद मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल, सरकार ने साफ किया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए FAME योजना के दूसरे चरण के तहत सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या फंड उपलब्ध होने तक दी जाएगी। ऐसे में जिन कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स का स्टॉक रह जाता है उन्हें सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। कुल मिलाकर उन्हें अपना स्टॉक 31 मार्च से पहले क्लियर करना होगा। ऐसे में 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना महंगा हो सकता है।

31 मार्च के बाद, ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। वास्तव में, सरकार ने स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर FAME-II स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक या फंड उपलब्ध होने तक दी जाएगी।

कंपनियों के पास जिन गाड़ियों का स्टॉक रह जाता है, उन पर 31 मार्च के बाद FAME-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। इससे कंपनियों को नुकसान हो सकता है। कई कंपनियों के पास तैयार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का स्टॉक भरा पड़ा है।

नहीं दिया गया कोई संकेत – Electric Vehicles

भारी उद्योग मंत्रालय ने बताया है कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए FAME 2 योजना का परिव्यय 10,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपए कर दिया है। मंत्रालय के मुताबिक, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ लोगों को आकर्षित करने और E को बढ़ावा देने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेजी से अपनाना और मैन्युफैक्चरिंग (FAME) योजना का दूसरा चरण सीमित फंड और अवधि का था। ऐसे में बताया जाता है कि यह योजना सीमित कोष और अवधि की है। यानी मांग प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या पैसे उपलब्ध होने तक बेची गई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स के लिए होगी।

महंगी हो सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां

अगर ऑटो कंपनियों को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलती है तो 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी हो सकती हैं। वहीं, कंपनियां स्टॉक क्लियर करने के लिए अपने व्हीकल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। सबसे ज्यादा टॉर्क मोटर्स 37,500 रुपए तक का ऑफर दे रही है।

Matter Aera Electric Bike में मिलती 125 KM की रेंज, EMI सिर्फ 3,615 रुपए

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button