Toll Tax Rule: एक वाहन एक Fastag नियम की यहां देखें पूरी जानकारी
Toll Tax Rule Update | Fastag Rules update: वाहन चालकों के लिए ये खबर थोड़ा परेशान करने वाली हो सकती है. क्योंकि अब यदि आपने अपने फास्टैग का केवाईसी नहीं कराया है तो आपसे दोगुना टोल वसूला जाएगा.
Toll Tax Rule Update : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. अगर आप कार लेकर हाईवे पर फर्राटा भरते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि 1 अप्रैल से फास्टैग से जुड़ा महत्वपूर्ण नियम लागू हो गया है. जिसको लेकर 80 फीसदी लोग अभी भी कंफ्यूजन में है. आखिर वन वाहन वन फास्टैग नियम क्या है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आखिर ये है क्या और इससे आम लोगों पर क्या असर पड़ने वाला है. साथ ही देशभर में बिना केवाईसी वाले फास्टैग को डिएक्टीवेट भी कर दिया गया है. वन वाहन वन फास्टैग से टोल कलेक्शन में काफी पारदर्शिता आएगी. साथ ही वाहन संचालकों को भी ज्यादा टोल देने से राहत मिलेगी.
Also Read: Weekly Horoscope 1 To 7 April 2024: पढ़ें मेष से लेकर मीन का साप्ताहिक राशिफल
फर्जीवाड़े से बचाएगा नियम -Toll Tax Rule Update
देश के सभी हाईवे पर टोल कलेक्शन को लेकर सवाल उठते रहे हैं. कई बार एक वाहन के एक से ज्यादा फास्टैग होन पर ज्यादा पैसा डिडेक्ट हो जाता है. कई लोग दूसरों के नाम से फास्टैग लेकर इसका इस्तेमाल कर लेते थे, वहीं कुछ लोगों के पास एक से ज्यादा फास्टैग होते थे.जिनका इस्तेमाल वो अपनी मर्जी से कर लेते थे. इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए एनएएचआई ने वन व्हीकल वन फास्टैग नियम लागू किया है.ऐसे ही मामलों से निपटने के लिए वन व्हीकल वन फास्टैग लाया गया है. यानि अब एक वाहन पर सिर्फ एक ही फास्टैग एक्टीवेट हो सकेगा.
Also Read: Chaitra Navratri 2024: जान लें मां दुर्गा के 9 स्वरूप से मिलने वाले 9 वरदान का रहस्य
ऑटोमोड़ में बंद होंगे डीएक्टीवेट होंगे Fastag Rule Update
वन व्हीकल वन फास्टैग लागू होने के बाद एक से ज्यादा फास्टैग ऑटोमोड़ में बंद हो जाएंगे. क्योंकि अब फास्टैग केवाईसी जरूरी हो गया है और बिना इसके फास्टैग एक्टिवेट नहीं रह सकता है. जिसने भी केवाईसी नहीं कराया है उनका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. साथ ही ऐसे लोगों को दोगुना टोल भी देना होगा..क्योंकि आप दूसरे फास्टैग में मौजूद बैलेंस का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आप तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और केवाईसी पूरी करें.