ICC Cricket World Cup 2027: साउथ अफ्रीका मेजबान, बदलेगा फॉर्मेट, जानें पूरी डिटेल्स
तीन देश मिलकर करेंगे ICC Cricket World Cup 2027 की मेजबानी। साउथ अफ्रीका में वर्ल्डकप के सबसे ज्यादा मैच आयोजित किए जाएंगे।
ICC Cricket World Cup 2027: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2027 की मेजबानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। साल 2023 वर्ल्डकप की मेजबानी करने वाला साउथ अफ्रीका एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस बार नामिबिया और जिम्बाब्वे में भी मैच आयोजित किए जाएंगे। सबसे बड़ा बदलाव फॉर्मेट में खेलने को मिल सकता है। पिछले 20 सालों से जिस फॉर्मेट में वर्ल्डकप का आयोजन हो रहा है, वह इस बार पूरी तरह बदल जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में टॉप 8 पर रहने वाली टीमें सीधे वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई करेंगी तो बची हुई 4 टीमें ग्लोबल क्वालीफिकेशन के माध्यम से इस टूर्नामेंट में पहुंचेंगी तो दो टीमें मेजबान के तौर पर सीधे प्रवेश पाएंगी। इस वर्ल्डकप के लिए दो ग्रुप बनाए जाएंगे। दोनों ग्रुप में 7-7 टीमें शामिल होंगी और 3-3 टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी, जिसे सुपर 6 कहा जाएगा। सुपर सिक्स में सभी टीमें एक दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी और टॉप की 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
ALSO READ
- CG High Court: सात जजों को प्रमोशन देकर बनाया डिस्ट्रिक्ट जज, जारी आदेश में सात नाम
- iPhone Production: हर 7 में से एक iPhone है ‘मेड इन इंडिया’, दुनिया में भारत का जलवा
- Digital Fraud: WhatsApp पर लूट का नया तरीका, चंद मिनटों में अकाउंट होगा निल
साउथ अफ्रीका के मैच वांडरस, प्रिटोरिया, किंग्समीड, न्यूलैंड्स और ईस्ट लंदन में खेले जाएंगे तो नामिबिया और जिम्बाब्वे को भी कुछ मैचों की मेजबानी दी जाएगी। हालांकि मेजबान होने के नाते जिम्बाब्वे को तो सीधे क्वालीफिकेशन मिल जाएगी लेकिन नामिबिया को अफ्रिकन क्वालीफिकेशन से गुजरना होगा।
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें खासियत और कीमत