Electric Vehicle: अब इलेक्ट्रिक वाहन वालों को मिलेगी चार्जिंग समस्या से मुक्ति

Electric Vehicle Charging Station: यदि आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार या बाईक है और आप भी चार्जिंग की समस्या से परेशान है तो यह खबर आपके बड़ी काम की है क्योंकि सरकार बहुत ही जल्द आपकी चार्जिंग की समस्या से मुक्ति दिलाने वाली है।

Electric Vehicle Charging Station: यदि आपके पास भी इलेक्ट्रिक कार या बाईक है और आप भी चार्जिंग को लेकर परेशान हो हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है क्योंकि सरकार बहुत जल्द आपको चार्जिंग की समस्या से मुक्ति दिलाने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता हटने के बाद जैसे ही नई सरकार का गठन होगा। वैसे ही चार्जिंग समस्या से आमजन को छुटकारा मिलने पर काम शुरू हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक देश के 9 बड़े शहरों में अतिरिक्त चार्जिंग प्वाइंट लगाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इसी साल अगस्त तक देश में प्रयाप्त मात्रा चार्जिंग प्वाइंट लग जाएंगे। ताकि लोगों वाहन चार्जिंग में कोई परेशानी न हो। इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया जा चुका है।

इनमें मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता आदि बड़े शहरों में चार्जिंग प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके बाद अन्य शहरों के लिए मसौदा तैयार किया जाएगा, ताकि ईवी वाहन संचालकों को परेशानी न हो। यही नहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई बार इसकी घोषणा कर चुके हैं।

Also Read: Ram Ji Ki Aarti : हे राजा राम तेरी आरती उतारूं, आरती उतारूं प्यारे तन मन…

बताया जा रहा है कि इस ओर काम शुरू हो गया है। लेकिन आचार संहित के चलते फिलहाल काम पर ब्रेक लगा है। जैसे ही नई सरकार का गठन होगा फिर से काम शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल देश में 2500 चार्जिंग फ्वाइंट्स हैं। जिन्हें बढ़ाकर 10 हजार तक करने का प्लान है। बताया जा रहा है कि 2025 आते-आते देश में चार्जिंग प्लाइंट्स की संख्या 10 हजार कर दी जाएगी।

दिल्ली में भी बढ़ेगी चार्जिंग प्वाइंट्स की संख्या

आपको बता दें कि दिल्ली में फिलहाल चार्जिंग प्वाइंट्स की बात करें को 500 से ज्यादा बताया जाता है। लेकिन लोगों को अभी भी चार्जिंग की समस्या होती है। जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में लोगों की दिलचस्पी कम हो रही है। ऊर्जा मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि आचार संहिता के बाद चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा। दिल्ली में भी चार्जिंग प्वाइंट्स की संख्या में इजाफा होगा। जिसके बाद चार्जिंग का झंझट खत्म हो जाएगा।

Ram Ji Ki Aarti : हे राजा राम तेरी आरती उतारूं, आरती उतारूं प्यारे तन मन वारूं…

Related Articles

Back to top button