Gold Rates: 10 ग्राम सोने का भाव जा सकता है 1.68 लाख रुपए!
Latest Gold Rates: सोने का भाव (Gold Rates) हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। जियोपॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी फेड रिजर्व के आंकड़े आने के बाद सिर्फ अप्रैल में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं।
Latest Gold Rates: सोने का भाव (Gold Rates) हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। जियोपॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी फेड रिजर्व के आंकड़े आने के बाद सिर्फ अप्रैल में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं। अब गोल्ड के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को देखते हुए हीरा निवेशक भी अब गोल्ड पर दांव लगा रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रहे जंग (Iran-Israel War) से सोना अभी और महंगा हो सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सोने का भाव कहां तक जाएगा? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विघ्नहर्ता गोल्ड के महेंद्र लुनिया ने बताया कि 2030 तक गोल्ड रेट 1 लाख 68 हजार रुपये तक जा सकता है।
उनका कहना है कि हीरे में निवेश करने वाले गोल्ड की ओर शिफ्ट हो रहे हैं और डॉलर की वैल्यू घट रही है, जिससे गोल्ड में उछाल और तेजी से हो रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट का अनुमान है कि 2030 तक सोना खरीदना आम लोगों के लिए आसान नहीं होगा।
ALSO READ
- Electric Vehicle: अब इलेक्ट्रिक वाहन वालों को मिलेगी चार्जिंग समस्या से मुक्ति
- सूरत चायवाला का Viral Video देख लोग बोले- ‘डॉली चायवाले का चाचा है’
- Jio Recharge: Jio में 234 रुपए के रिचार्ज में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जानें वैलिडिटी
गोल्ड में कहां कर सकते हैं निवेश
अगर आप भी गोल्ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो RBI की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) का ऑप्शन बेहतर हो सकता है। अभी आप सोना खरीदकर 8 साल के लिए छोड़ सकते हैं। जब गोल्ड मैच्योर होगा तो आपको एक मोटी रकम मिल सकती है। SGB में 2।5% का रिवर्ज ब्याज मिलता है। इसके अलावा, मार्केट के हिसाब से रिटर्न दिया जाता है।
सोने का दाम कितना है
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 73596 रुपये है। 19 अप्रैल को 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 73301 रुपये पर था। 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 67414 रुपये और 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 55197 रुपये थे।
गौरतलब है कि पहले ईरान ने इजरायल के हमले का जवाब दिया था, उसके बाद अब इजरायल ने ईरान में अटैक किया है। इस कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं युद्ध की स्थिति पैदा होने से दुनियाभर के निवेशक सहमे हुए हैं। ऐसे में निवेशक कम जोखिम की ओर देख रहे हैं।
Ajab Gajab: यात्री नहीं चढ़ पाया ट्रेन के AC कोच में तो तोड़ डाला दरवाजे का शीशा, देखें वीडियो…