Bank Holiday in May 2024: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ रहेगा काम प्रभावित

May 2024 में अगर आप कामों की लिस्ट बना रहे हैं या कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट पहले चेक कर लेना ठीक रहता है.

Bank Holidays May 2024: बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में नेशनल हॉलिडे (National Holiday) और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली छुट्टियां भी शामिल है। केंद्र 3 नेशनल हॉलिडे मनाता है जिसमें गणतंत्र दिवस (26 January/Republic Day), स्वतंत्रता दिवस (15 August/Independence Day) और महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) शामिल है।

मई 2024 में बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays May 2024)

मई 2024 में बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं, मई 2024 में 4 रविवार पड़ रहे हैं।

Also Read: Hero Optima CX 5.0 Electric Scooter पर मिल रहा Big Discount, जल्दी करें ऑफर सिमित समय के लिए

Bank Holiday in May 2024

मई 2024 में बैंक अवकाश (Bank Holidays May 2024)

तारीखछुट्टीराज्य और केंद्र शासित प्रदेश
1 मई 2024, बुधवारमई दिवससभी राज्य
1 मई 2024, बुधवारमहाराष्ट्र दिवसमहाराष्ट्र
9 मई 2024, शुक्रवारगुरु रवीन्द्रनाथ जयंतीत्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
9 मई 2024, शुक्रवारमहाराणा प्रताप जयंती  राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा
11 मई 2024, शनिवारदूसरा शनिवारदेश भर में
25 मई 2024, शनिवारचौथा शनिवारदेश भर में

**कृपया छुट्टियों की सूची को सरकारी राजपत्र से सत्यापित करें।

बैंक बंद फिर भी निकाल सकेंगे पैसे

आप ATM Card के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं. डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का यूज करके पैसे निकाले जा सकते हैं. किसी को बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो तो आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

इस दिन भी रहेंगे बैंक अवकाश-Bank Holidays Calendar 2024 in India

इन छुट्टियों के अलावा दूसरा शनिवार (Second Saturday) और चौथा शनिवार (Fourth Saturday) को भी देशभर के बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा.

Central Government Holidays List 2024 PDF Download

भारतीय रिज़र्व बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटेगरियों में रखा है. इनमें परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश, परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश, और बैंकों के खाते बंद करना शामिल हैं. महीने के हिसाब से किस-किस दिन कौन-कौन सी छुट्टियां (Bank Holiday) पड़ रही है, ये सब जाने आप पूरी लिस्ट यहाँ है देखे और समझें अपने प्रदेश की बैंक हॉलिडे की जानकारी. आगे चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

Also Read: Gas Cylinder और Pipe भी होते हैं expire, जानें expiry date check करने का सही तरीका

List of Monthly Bank Holidays 2024

Holidays in January 2024Holidays in July 2024
Holidays in February 2024Holidays in August 2024
Holidays in March 2024Holidays in September 2024
Holidays in April 2024Holidays in October 2024
Holidays in May 2024Holidays in November 2024
Holidays in June 2024Holidays in December 2024

Bank Holiday 2023: इस साल कितने दिन रहेंगे बैंक अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

Related Articles

Back to top button