CG Board Result 2024 Live: सीजीबीएसई 10वीं-12वीं के परिणाम जारी, cg.results.nic.in पर देखें रिजल्ट
CGBSE CG Board Result Class 10th,12th 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है।
CGBSE CG Board Result Class 10th,12th 2024: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम ( CG Board Class 10th,12th Result) आज गुरुवार 9 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिये गए। मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने रिजल्ट घोषणा को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
ALSO READ
- Apple iPhone 14 खरीदें मात्र 10,499 रुपये में
- Cyber Fraud: वीडियो कॉल पर न्यूड होकर 70 साल के बुजुर्ग से ठग लिए लाखों रुपए
- CBSE CISCE Result 2024: 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, ऐसे करें परिणाम Check
CG Board Result 2024 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत सफल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। पिछले वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 75.05 रहा। इसमें 78.84 लड़कियां सफल रही। वहीं 69.07 प्रतिशत लड़के सफल रहे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। सभी विद्यार्थी अपने परिणाम एजुकेशन पोर्टल jagranjosh.com पर 10वीं, 12वीं और 10वीं/12वीं का रिजल्ट लिंक से भी देख सकते हैं। पिछले वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ की 12वीं बोर्ड परीक्षा 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इसमें 81.15 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं। वहीं 77.03 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।
यह रहे परिणाम चेक करने के Direct Link
छत्तीसगढ़ 10वीं 2023 का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ 12वीं 2023 का रिजल्ट
बच्चों को सीएम का संदेश और टॉपरों को तोहफा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और फिर से मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। हाई स्कूल परीक्षा में जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कर्ष हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले राहुल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राहुल को 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में 48 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 28 बालिकाएं हैं। हायर सेकेंडरी की परीक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोंसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधि को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 30 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 18 बालिकाएं हैं।
Also Read: Optical illusion Image: तस्वीर में 10 सेकंड में 68 ढूंढने वाला कहलायेगा मास्टर ब्लास्टर
CGBSE 10th Toppers 2023 : सीजीबीएसई कक्षा 10वीं के टॉपर्स
सीजीबीएसई कक्षा 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक-1- राहुल यादव – जशपुर, 98.83 फीसदी
रैंक-2- सिकंदर यादव, जशपुर, 98.67 फीसदी
रैंक-3- पिंकी यादवजशपुर, 98.17 फीसदी
रैंक 3 – सूरज – जशपुर, 98.17 फीसदी
रैंक 4 – अदिति भगत, रायगढ़, 98 फीसदी
रैंक 4 – रिया हलदर, कांकेर, , 98 फीसदी
रैंक 4 – भूपेंद्र, अरगोती सुरगुजा, , 98 फीसदी
रैंक 5 – भूमि वार्टे, कावरधा – 97.67 फीसदी
रैंक 5 – चित्रक्षी साहू, रायपुर, 97.67 फीसदी
रैंक 5 – आदित्य राज गुप्ता, जशपुर, 97.67 फीसदी
CGBSE 12th Toppers 2023 : सीजीबीएसई कक्षा 12वीं के टॉपर्स
छत्तीसगढ़ 12वीं के टॉपरों की लिस्ट।
रैंक-1, विधि भोसले, रायगढ़, 98.20 मार्क्स
रैंक-2, विवेक अग्रवाल, जंजगीर चंपा, 97.40 मार्क्स
रैंक-3, रितेश कुमार, दुर्ग, 96.80 फीसदी
रैंक 4- न्यासा देवांगन, रायपुर – 96.60 फीसदी
रैंक 4- रेशम खत्री, रायपुर – 96.60 फीसदी
रैंक 4- संस्कार देवांगन, जंजगीर, 96.60 फीसदी
रैंक 5- दिव्या- झलमाला – 96.40 फीसदी