AI Based Traffic Challan: अब AI की मदद से कटेगा ट्रैफिक चालान
AI Based Traffic Management System: आज पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का डंका बच रहा है। हर सेक्टर में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है, फिर चाहे वो अस्पताल हों, स्कूल हों या फिर कोई सरकारी संस्थान।
AI Based Traffic Management System: आज पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का डंका बच रहा है। हर सेक्टर में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है, फिर चाहे वो अस्पताल हों, स्कूल हों या फिर कोई सरकारी संस्थान। आज के समय में हर कोई AI का इस्तेमाल कर रहा है।
AI एक ऐसा टूल है जो खुद ही फैसले लेने की क्षमता रखता है और आपको आपकी जरूरत के हिसाब से परिणाम देता है। इस पूरे प्रोसेस में महज कुछ सेकेंड का वक्त लगता है। ऐसे में ये इंसानों से तेज काम करने की क्षमता रखता है। बहुत जल्द AI ऐसे लोगों की खबर लेगा जो लगातार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। AI ऐसे लोगों पर जुर्माना करेगा और ये पूरा प्रोसेस गोली की स्पीड से होता है।
सिक्किम परिवहन विभाग ने किया ऐलान
अब आपको सिक्किम की सड़कों पर तकनीक का कमाल देखने को मिलने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम परिवहन विभाग की ओर से ये ऐलान किया गया है कि राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को शुरू किया जाएगा।
Also Read: स्वाति मालीवाल ‘पिटाईकांड’ में दिल्ली पुलिस ने CM आवास का CCTV का DVR किया जब्त
इस ऐलान के बाद से अब ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं जो लगातार ट्रैफिक रूल्स को नजरअंदाज करते हैं। ऐसे लोगों को अब अपनी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। दरअसल अब चालान काटने का का ट्रैफिक पुलिस नहीं बल्कि AI की करेगा और इससे लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी बनाया जा सकेगा।
AI तकनीक वाले कैमरे किए जाएंगे इंस्टॉल
अधिकतर राज्यों ने अभी तक स्पीड लिमिट के चालान या रेड लाइट क्रॉस तक ही इसमें तरजीह दी है, लेकिन AI लेस कैमरा अब सिर्फ स्पीड लिमिट नहीं मापेगा। अब हाईवे की लेन ड्राइविंग से लेकर गाड़ी का लेखा जोखा तक सब ये पकड़ पाएगा। सिक्किम परिवहन विभाग सड़कों पर स्मार्ट कैमरे लगवाने जा रहा है जो AI तकनीक से लैस होंगे, जिनकी मदद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों को रोकने में मदद मिलेगी।
Also Read: Ajab Gajab: स्टूल पर खड़े होकर हाथी चढ़ गए टेम्पो पर, देखें वायरल वीडियो
इस पूरे प्रोसेस को अंजाम देने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे, जो ट्रिपल राइडिंग और ओवरलोडिंग से लेकर ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल से बात करने वाले लोगों को भी आसानी से पहचान पाएंगे और तुरंत ही ऐसे लोगों के ऊपर चालान भी कर पाएंगे। कोई ऐसा वाहन चल रहा है जिसका समय पूरा हो चुका है या बिना वैलिड पीयूसी वाली गाड़ी चल रही है, तो ये कैमरे ऐसे वाहनों को पहचान लेंगे और फिर वाहनों का चालान कर देंगे। जानकारी के अनुसार 25 मई से ये ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लाइव हो जाएगा।
Delhi Metro Dance: दिल्ली मेट्रो में लड़की ने की अश्लीलता की हदें पार, देखें वायरल वीडियो