MP Breaking: महाराणा प्रताप जयंती पर माल्यार्पण के दौरान टूटी क्रेन, देखें वीडियो
MP Breaking News: राजधानी भोपाल के एमपी नगर चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे थे। माल्यार्पण के दौरान हुए हादसे में पार्षद जितेंद्र राजपूत के पैर में फ्रैक्चर आया है वहीं उनके मामा भी घायल हो गए हैं।
MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सुबह क्षत्रिय समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा के माल्यार्पण के लिए एमपी नगर चौराहे पर जुटे। इस दौरान यहां एक हादसा हो गया।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर नगर निगम की हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए माला अर्पित की जा रही थी। वहां एकत्रित लोग हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए 20 फीट ऊंची प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर रहे थे।
भोपाल में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान लिफ्ट टूटी, पार्षद घायल pic.twitter.com/yG01cbm3jP
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 9, 2024
जानें क्या हैं पूरा मामला
राजधानी भोपाल के एमपी नगर में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान भोपाल के वार्ड क्रमांक 66 से कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र सिंह राजपूत महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए अपने साथियों के साथ क्रेन पर सवार हुए और जैसे ही क्रेन को ऊंचाई पर ले जाया गया तभी अचानक क्रेन टूट गई। जिसके कारण पार्षद व अन्य काफी ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरे।
Also Read: आयुष्मान योजना से अब आर्गन और बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा
पार्षद का पैर हुआ फ्रैक्चर, 3 लोग अस्पताल में भर्ती
एमपी नगर में कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही क्रेन नीचे गिरा चीख पुकार मच गई। तुरंत पार्षद समेत तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों के पैरों में फैक्चर हुआ है और गंभीर चोट भी आई है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: Ajab Gajab: चलती बस से गिर रहे शख्स को कंडक्टर ने बचाया, देखें वायरल वीडियो
पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत अपने मामा ऋषि सिंह राजपूत के साथ हाइड्रोलिक लिफ्ट में सवार होकर ऊपर प्रतिमा तक पहुंचे। वह माल्यार्पण करने ही वाले थे, तभी हाइड्रोलिक लिफ्ट क्रैक होकर टूट गई और वह दोनों धड़ाम से नीचे आ गिरे। वहीं आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Ajab Gajab: गजराज ने बताया कौन हैं जंगल का राजा, देखें वायरल वीडियो