अब गाड़ी धीमी चलाने पर भी कटेगा चालान, NAHI ने नया नियम किया लागू

Delhi-Meerut Expressway NAHI: अभी तक आपने ओवर स्पीड़ में वाहन चलाने पर चालान की बात सुनी होगी. लेकिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नया नियम लागू किया गया है.

Delhi-Meerut Expressway NAHI: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. अभी तक आपने ओवर स्पीड़ में वाहन चलाने पर चालान की बात सुनी होगी. लेकिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नया नियम लागू किया गया है. जिसमें ओवरटेक लाइन में वाहन धीमी गति से चलाने पर जुर्माना रखा गया है. यही नहीं इस लाइन में यदि वाहन धीमी गति से चलाया तो पूरे 2000 रुपए का चालान आपके घर पहुंच जाएगा. नियम 1 जून से लागू कर दिये गए हैं. हालांकि आपको बता दें कि मेरठ-दिल्ली हाईवे पर पहले भी इन नियमों को लागू किया गया था. लेकिन अब इनका पालन सख्ती से करने के लिए कहा गया है. क्योंकि एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट्स की संख्या बढ़ गई है.

Also Read: Hapur Toll Plaza पर पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए बुलडोजर ड्राइवर ने बूथों किया ध्वस्त

हादसों पर लगाम लगाना उद्देश्य – NAHI

दरअसल, मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे हाई स्पीड़ हाईवे है. पिछले कुछ दिनों से हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. इसलिए एनएएचआई ने ओवरटेक लाइन में धीमा वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यदि कोई भी वाहन चालक नियमों का उलंघन करेगा तो संबंधित के घर 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का चालान पहुंच जाएगा. इसके पीछे एनएएचआई का उद्देश्य हादसों पर लगाम लगाना है. क्योंकि ओवरटेक लाइन में यदि वाहन की गति धीमी होती है तो उसकी वजह से एक्सीडेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं.

नहीं मिलता ओवरटेकिंग का रास्ता

नेशनल हाईवेज एक्सपर्ट संदीप कुमार बताते हैं कि सबसे ज्यादा हादसे ओवरटेकिंग करते वक्त ही होते हैं. खासकर एक्सप्रेसवे पर निर्धारित गति सीमा से नीचे लोग वाहन चलाते हैं. जिससे गाड़ियों को ओवरटेकिंग का रास्ता नहीं मिल पाता है. इन्हीं सब बातों को गंभीरता से लेते हुए ओवरटेकिंग लाइन पर धीमा कार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का नियम बनाया गया है. ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके. वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विज्ञापन भी जारी किया जाएगा. ताकि वाहन चालक पहले से नियमों को लेकर अपडेट रहें.

Also Read: Modi 3.0: शिवराज को कृषि तो सिंधिया को मिला दूरसंचार मंत्रालय, जानें किसको क्या मिला

अभियान चलाकर होगी कार्रवाई – NAHI

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक लेन में निर्धारित गतिसीमा का उलंघन करने पर चालान काटे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 100 किमी व बस के लिए यह स्पीड़ 80 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है. हालांकि ये नियम पांचवे चरण का काम पूरा होने पर ही लागू किया जाएगा. इसलिए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाते समय ध्यान रखें कि वे ओवरटेक लाइन पर गाड़ी तो नहीं चला रहे हैं.

Related Articles

Back to top button