Breaking News: मानसरोवर काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मची ब्लाक में अफरा-तफरी
Breaking News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यलय के पीछे स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण आग लग गई है। राजधानी के बीजेपी कार्यालय के पास स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि वहां स्थित चाय की दुकान में आग लगी है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित बीजेपी कार्यलय के पीछे पीछे स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स भीषण आग लग गई। जिसने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में आग की चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने फौरन फायरल ब्रिगेड की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जो कि अब आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
Also Read: T20 World Cup 2024: सुपर 8 ग्रुप में होंगी ये टीमें, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
बता दें कि, आग लगने के कुछ देर पहले ही बीजेपी कार्यलय में सीएम डॉ मोहन यादव समेत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अभिनंदन किया जाना था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के बाद केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत कार्यक्रम समारोह स्थागित कर दिया गया है। सभी केंद्रीय मंत्री बीजेपी के महापुरुषों को पुष्पांजलि देंगे।
गड्ढे में कचरे के ढेर में लगी आग
ब्लाक के एक कर्मचारी राजाराम ने बताया कि बेसमेंट के कार्नर पर एक गड्ढा है। जहां पर लोग कचरा डाल जाते हैं। वहां कचरा का ढेर लगा हुआ था। गड्ढे के समीप एक बंद दुकान हैं, जिसका पीछे से शटर टूटा हुआ था। इस कारण वहां डाला जाने वाला कचरा बंद दुकान के अंदर तक फैल हुआ था। इस वजह से बंद दुकान के अंदर तक आग पहुंच गई। चार बजे लगी आग घंटे भर बाद पहुंची दमकलें मानसरोवर काम्प्लेक्स के बेसमेंट में लगी आग को काबू करने के लिए नगर निगम की दमकलें घंटे भर बाद पहुंची। ब्लाक के लोगों ने बताया कि आग लगते ही सूचना दी गई थी, लेकिन दकमलों को पहुंचने में काफी समय लगा। इस कारण आग बढ़ती गई। शाम साढ़े पांच बजे तक मौके पर पांच फायर फाइटर और एक छोटी दमकल पहुंची। जिन्होंने बेसमेंट में लगी आग को काबू किया।
EPFO ने बदली जुर्माने की दर, पेंशन, PF और इंश्योरेंस स्कीम में कर्मचारियों को राहत