Bulgaria में सजती है दुल्हनों की ‘मंडी’, घरवाले ही लगाते है बोली
Brides Market: बुल्गारिया में खुलेआम दुल्हनों की बिक्री होती है और माता-पिता खुद अपनी बेटी की नीलामी करते हैं और जो व्यक्ति सबसे ज्यादा पैसा देता है, उसे अपनी बेटी सौंप देते हैं।
Brides Market: दुनिया में कई ऐसी अजीब चीजें, स्थान और परंपराएं हैं, जो हमें अक्सर चौंकाती है। आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बता रहे हैं, जहां पर दुल्हनों की मंडी लगाई जाती है। इस शहर में खुलेआम दुल्हनों की बिक्री होती है और माता-पिता खुद अपनी बेटी की नीलामी करते हैं और जो व्यक्ति सबसे ज्यादा पैसा देता है, उसे अपनी बेटी सौंप देते हैं। दरअसल बुल्गारिया के Stara Zagora शहर में लड़कियों की शादी करने की ऐसी ही परंपरा है। माता-पिता बोली लगाकर ही अपनी बेटी का रिश्ता तय करते हैं।
बुल्गारिया में एक साल में 4 बार सजती है मंडी
बुल्गारिया की स्तारा जागोर (Stara Zagora, Bulgaria) नाम की जगह पर दुल्हनों की ये मंडी साल में चार बार सजती है और यहां शादीशुदा युवक भी दूल्हे बनकर पहुंचते हैं और अपने मनपसंद दुल्हन को ज्यादा से ज्यादा बोली लगाकर खरीदने की कोशिश करते हैं। आमतौर पर इस बाजार में बिकने वाली लड़कियां नाबालिग होती हैं। अधिकांश लड़कियों की उम्र मात्र 13 से 17 साल होती है।
दुल्हनों का बाजार कलाइदझी समुदाय है लगाता
Stara Zagora शहर में अधिकांश आबादी कलाइदझी समुदाय (Kalaidzhi Community) के लोगों की है और इस समाज में शादी करने की ऐसी परंपरा सदियों से चली आ रही है। सबसे खास बात ये है कि दुल्हनों की खरीद-बिक्री में इस समुदाय के बाहर का कोई व्यक्ति हिस्सा नहीं ले सकता है। नीलामी में सिर्फ कलाइदझी समुदाय के युवा ही हिस्सा लेते हैं।
18000 कलाइदझी रहते हैं Stara Zagora में
कलाइदझी समाज के करीब 18000 लोग Stara Zagora में रहते हैं और इस समुदाय की लड़कियों को भी इस परंपरा से कोई खास आपत्ति नहीं होती, क्योंकि उन्हें शुरू से ही मानसिक तौर पर तैयार किया जाता है। परंपरागत रूप से शादी होने के कारण किसी ने अभी तक इस परंपरा पर आपत्ति भी नहीं ली है। दरअसल इस समुदाय के लोग अपनी बेटियों को ज ज्यादा पढ़ाते नहीं है।
Also Read: MP Breaking: दबंगों ने किया जमीन कब्जाने का प्रयास, फायरिंग और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
300 से 400 डॉलर में बिकती है लड़कियां
दुल्हनों की मंडी में ऐसी लड़की की बोली ज्यादा लगती है, जो दूल्हे को पसंद आ जाती है और साथ में घर का कामकाज भी अच्छे से जानती हो। इस बाजार में लड़कियों का सौदा 300 से 400 डॉलर तक में होता है। दुल्हनों के बाजार में पहुंचने के लिए ये लड़कियां कई दिनों पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं ताकि बोली में ज्यादा से ज्यादा पैसा मिल सके।
Also Read: कुर्बानी के बकरे पर लिखा राम, ऐसे बची बकरे की जान, जानें क्या हैं मामला
सज-संवरकर बाजार में पहुंचती हैं लड़कियां
रोमा समुदाय के लोगों की संख्या अब बुल्गारिया में इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन इनकी गरीबी और दकियानूसी सोच इन्हें आगे बढ़ने भी नहीं दे रही. इस समुदाय की लड़कियों को भी इस परंपरा पर कोई खास आपत्ति नहीं होती, क्योंकि वे शुरू से ही इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार होती हैं. बचकोवो मोनेस्ट्री के नज़दीक लगने वाले इस बाज़ार में नाबालिग लड़कियों का सौदा 300-400 डॉलर तक में होता है. न तो इन युवतियों को कभी कॉलेज की शक्ल देखने का मौका मिलता है, न ही वो घर-परिवार के अलावा कुछ सोच पाती हैं. दुल्हनों के बाजार में पहुंचने के लिए वे कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं और उनका खूबसूरत दिखना बेहद ज़रूरी होता है. यहां मौजूद लड़के अपनी पसंद के मुताबिक लड़की चुनते हैं और उनके बीच बात-चीत होती है.
7th Pay Commission: प्रदेश के कर्मचारियों का सरकार बढ़ा सकती है 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता