Nagar Nigam Budjet 2024: भोपाल में बढ़ेगा प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन TAX!

Nagar Nigam 2024: 2 जुलाई को भोपाल नगर निगम का बजट पेश होगा। यह बजट लगभग 2500 करोड़ रुपए का होगा। नगर निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए निगम प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है।

Nagar Nigam 2024: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. 2 जुलाई को भोपाल नगर निगम का बजट पेश होगा। यह बजट लगभग 2500 करोड़ रुपए का होगा। नगर निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए निगम प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है। बजट मीटिंग से पहले मेयर इन कौंसिल की बैठक होगी।

मेयर इन कौंसिल की मंजूरी के बाद बजट को निगम के पटल पर लाया जाएगा। हालांकि, अभी बजट का एजेंडा सामने नहीं आया है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि निगम की मुख्य बजट की बैठक 2 जुलाई होगी। इसमें भोपाल के विकास से जुड़े कई मुद्दे शामिल हैं। टैक्स बढ़ाने को लेकर कोई भी विचार अभी मेरे सामने नहीं है। यह बजट भोपाल के विकास पर केंद्रित होगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश किया गया था। इस बजट में किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया था। वहीं, नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस तय की गई थी। निगम के अनुसार- एक-दो दिन में एमआईसी की मीटिंग होगी। जिसमें बजट के संबंध में चर्चा होगी। इसमें बजट प्रस्तुत और पास किया जाएगा। इसके बाद यह परिषद की मीटिंग में मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

इस बजट में अगले 9 महीने का होगा बजट

पिछले बजट की बात करें तो यह करीब 33 सौ करोड़ रुपए का था। इसके बाद फरवरी में 3 महीने यानी, अप्रैल, मई और जून के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया। यह 808 करोड़ रुपए का था। अबकी बार भी सालभर का बजट पिछले बजट जितना ही होगा। इस हिसाब से अब 2500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। यह बजट अगले 9 महीने के लिए होगा।

808 करोड़ रुपए का अंतरिम बजट हो चुका पेश

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश किया गया था। इस बजट में किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया था। वहीं, नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस तय की गई थी।

Also Read: ऐसे करें LPG Cylinder की बुकिंग, तो सिर्फ 720 रुपए में पहुंचेगा घर

MIC की मीटिंग में होगी चर्चा

निगम के अनुसार- एक-दो दिन में एमआईसी की मीटिंग होगी। जिसमें बजट के संबंध में चर्चा होगी। इसमें बजट प्रस्तुत और पास किया जाएगा। इसके बाद यह परिषद की मीटिंग में मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

Also Read: Vehicle Insurance Rule Update: नहीं कराया इंश्योरेंस तो ऑनलाइन कटेगा 5 हजार तक चालान

जनता के ऊपर बोझ बढ़ेगा

निगम सूत्रों की माने तो प्रॉपर्टी और जल कर में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव बैठक में आ सकता है। इसके अलावा मनोरंजन कर में भी इतनी ही बढ़ोतरी करने की संभावना है। यदि टैक्स बढ़ता है तो जनता के ऊपर बोझ बढ़ जाएगा।

Also Read: 8th Pay Commission: बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं आठवें वेतन आयोग पर चर्चा

पिछली बार पास हो चुका लाइसेंस फीस का प्रस्ताव

बता दें कि पिछली बजट बैठक में शहर के नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस रेट का प्रस्ताव पास हुआ था। परिषद की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

इतनी होगी लाइसेंस फीस

नर्सिंग होम/हॉस्पिटल में बेड संख्यासालाना लाइसेंस फीस
1 से 15 बेड10 हजार रुपए
16 से 30 बेड20 हजार रुपए
31 से 60 बेड30 हजार रुपए
61 से 100 बेड50 हजार रुपए
101 से 150 बेड1 लाख रुपए
151 से 200 बेड2 लाख रुपए
201 से 300 बेड3 लाख रुपए
301 से अधिक बेड5 लाख रुपए

तहसीलदार ने दिखाया हाथ तो किसान ने जड़े थप्पड़, वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button