MP News: झोलाछाप डॉक्‍टर नहीं था घर पर, युवक को पत्‍नी ने लगा दी थी सलाइन, क्‍लीनिक सील

Latest MP News: प्रदेश के उज्‍जैन जिले के घट्टिया क्षेत्र के ग्राम मीण का एक मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्‍टर की पत्‍नी के उपचार के बाद एक युवक की जान पर बन आई थी।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. स्वास्थ्य विभाग की जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शनिवार को अधिकारियों ने घट्टिया के ग्राम मीण में एक बंगाली डॉक्टर के यहां छापेमार कार्रवाई की थी। क्लीनिक पर ऑपरेशन करने के औजार भी मिले हैं। डॉक्टर की पत्नी ने एक युवक को सलाइन लगा दी थी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। सीएमएचओ को शिकायत के बाद ब्लॉक मेडिकल आफिसर (बीएमओ) ने क्लीनिक सील कर दिया।

गले में छाले होने पर गए ले गए थे क्‍लीनिक

राजेश पुत्र मोहनलाल चौहान निवासी ग्राम मेलानिया तहसील महिदपुर ने शिकायत की थी कि उसके पुत्र नीलेश चौहान को गले में छाले होने पर ग्राम मीण में डॉ. चंदन विश्वास के दवाखाना पर ले गया था। जहां पर डाॅ. विश्वास मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी सुजाता ने बताया कि डॉक्टर साहब बाहर गए हैं।

डॉक्‍टर की पत्‍नी ने कर दिया उपचार

  • डॉक्‍टर की पत्‍नी ने कहा कि मैं भी डॉक्टर हूं तथा तुम्हारे पुत्र को गले में ज्यादा छाले हो गए है।
  • डॉक्‍टर की पत्‍नी ने इस दौरान यह भी कहा कि युवक को सलाइन यानी बाटल चढ़ाना पड़ेगी।
  • इसके बाद डॉक्टर की पत्नी सुजाता ने नीलेश नामक युवक को एक बाटल चढ़ा दी थी।
  • इसके दस मिनट बाद ही नीलेश का शरीर अकड़ गया और शरीर ठंडा भी पड़ गया था।
  • स्वजन उसे तत्काल उज्जैन में निजी अस्पताल ले गए थे। जहां उसकी हालत में सुधार आया ।

Also Read: आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की सक्रिय सदस्य बनी मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

कर रहे डॉक्टर की डिग्री की जांच

शिकायत मिलने के बाद शनिवार को सीएमएचओ डॉ अशोक पटेल के निर्देश पर घट्टिया बीएमओ डा. अनुज शाल्य व टीम जांच के लिए ग्राम मीण पहुंचे थे। जहां डॉ. चंदन के क्लीनिक पर छापा मारा था। अधिकारी क्लीनिक देखकर दंग रह गए थे। वहां पर ऑपरेशन करने के औजार व अन्य सामग्री मिली है। इस पर क्लीनिक सील कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. पटेल का कहना है कि डॉक्टर की डिग्री की जांच की जा रही है। फिलहाल क्लीनिक सील कर दिया गया है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Ladli Behna Yojana: पत्नी के नाम करवा रहे गैस कनेक्शन ट्रांसफर, सरकार बोली- ऐसा नहीं चलेगा

महाकाल कायरो सेंटर संचालक को नोटिस जारी

उन्हेल रोड पर ढाबला फंटे पर स्थित महाकाल कायरो केयर सेंटर पर बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की थी। बगैर डिग्री व रजिस्ट्रेशन के जितेंद्र परमार नामक व्यक्ति सेंटर संचालित कर रहा था। सेंटर पर बगैर अनुमति पैथालाजी लैब, एक्सरे मशीन, फिजियोथैरेपी की मशीनें लगी हुई थी। इसके अलावा एक मेडिकल स्‍टोर भी बगैर अनुमति के संचालित हो रहा था। इस पर सेंटर को सील कर दिया गया है। डॉ. पटेल का कहना है कि सेंटर की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

MPPSC Exam 2024: अक्टूबर में होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा, 5 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button