MP Breaking: सीएम मोहन यादव ने सैनिटरी पैड के लिए सिंगल क्लिक के जरिए अंतरित किए 57 करोड़ रुपये
MP Breaking News: राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में 'महाविद्यालयों, स्कूलों की एनसीसी/एनएसएस छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सीएम डॉ. यादव ने प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान किया।
MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. स्वाधीनता दिवस के साथ रक्षाबंधन का पर्व भी आने वाला है। प्रदेश सरकार ने इस अवसर पर तिरंगा अभियान चलाने के साथ-साथ बहन-बेटियों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी सिलसिले में रविवार को राजधानी के रवींद्र भवन में ‘महाविद्यालयों, स्कूलों की एनसीसी/एनएसएस छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्राओं से संवाद किया और समग्र शिक्षा अंतर्गत सैनिटेशन अभियान में बालिकाओं को सैनिटरी पैड के लिए करीब 57 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए खातों में अंतरित की। कार्यक्रम के मंच से सीएम डॉ. यादव ने प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान किया। इस मौके पर छात्राओं ने सीएम को राखी भी बांधी। मुख्यमंत्री के साथ मिलकर और उनसे संवाद करके छात्राएं काफी प्रफुल्लित नजर आईं।
MP News: टू-सीटर प्लेन हुआ गुना में क्रैश, टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान