टीकमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही दीपावली त्योहार के पहले अवैध पटाखों का जखीरा किया बरामद

टीकमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही दीपावली त्योहार के पहले अवैध पटाखों का जखीरा किया बरामद

  रहवासी इलाके मे व्यापारी अपने घर पर  किये किए था अवैध पटाखों का भंडारण
 
अवैध  पटाखे, कीमती लगभग 11,09700/-( ग्यारह लाख नो हजार सात सौ ) रुपए के जब्त

 टीकमगढ़

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों की सूचनायें एकत्रित कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा द्वारा मुखविर की सूचना पर थाना लिधौरा एवं सहायतार्थ थाना दिगोड़ा प्रभारी नरेंद्र परिहार एवं चंदेरा प्रभारी उप निरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीमों द्वारा बाजार मोहल्ला लिधोरा में स्वप्निल अग्रवाल के घर पर रेड कार्यवाही कर उसके घर से भूतल एवं प्रथम मंजिल में भारी मात्रा में पटाखे, विस्फोटक पदार्थ बरामद किए।

इसके संबंध में आरोपियो द्वारा मोके पर विस्फोटक पदार्थ, पटाखे आदि के भंडारण संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर मौके से उक्त अवैध पटाखे, विस्फोटक पदार्थ कीमती लगभग 11,09700/-( ग्यारह लाख नो हजार सात सौ ) रुपए के जब्त कर आरोपी 1- स्वप्निल पिता शिव कुमार अग्रवाल उम्र 35 साल  2-शिवम उर्फ़ सुभम पुत्र शिव कुमार अग्रवाल दोनों  निवासी बाजार मोहल्ला लिधोरा  के विरुद्ध थाना लिधौरा में अपराध क्रमांक 247/24 धारा 287 बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 ख के अंतर्गत अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

 सराहनीय भूमिका उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लिधौरा  निरीक्षक जी. एस. बाजपेई, थाना प्रभारी दिगोडा निरीक्षक  नरेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र, प्रधान आरक्षक देवेंद्र, विजय सिंह घोष, अनिल रिछारिया, आनंद सुडेले,  आरक्षक अंकित, बृजेंद्र, विनोद, ब्रजकिशोर, महिला आरक्षक रोशनी की सराहनीय भूमिका रही।

इस तरह के पटाखों के अवैध भंडारण एवं संग्रहण पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध टीकमगढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

Related Articles

Back to top button