14वीं मंजिल से कूदकर करने वाला था सुसाइड, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऊंची बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करता दिख रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि वह बिल्डिंग के छज्जे में लटका है और कूदने की पूरी फिराक में है।
Latest Viral Video: नोएडा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऊंची बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करता दिख रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि वह बिल्डिंग के छज्जे में लटका है और कूदने की पूरी फिराक में है। चारो तरफ होती चीख-पुकार के बीच दो लोग बिल्डिंग के जीना में भागते हुए चढ़ते दिखाई पड़ रहे होते हैं। वे दौड़कर जाकर उसे बचा लेते हैं। दिल दहला देने वाला यह मामला नोएडा के सेक्टर 113 का बताया जा रहा है।
#WATCH | सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स ऊंची बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश करता दिख रहा है। चारों तरफ होती चीख-पुकार के बीच शख्स को दो लोग कूदने से बचा लेते हैं। मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 का बताया जा रहा है।#Noida pic.twitter.com/OK40autaAj
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 21, 2024
युवक को बिल्डिंग से लटका देख मचा हड़कंप
यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 का बताया जा रहा है। सुपरटेक केप टाउन में करीब 10 बजे की तरफ एक युवक बिल्डिंग के 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करता हुआ पाया गया। इस दौरान लोगों ने उसे बिल्डिंग से लटकते देखा तो चारो तरफ हड़कंप मच गया और लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इसी बीच युवक को बालकनी से लटकता देख दो लोगों ने आनन-फानन में ऊपर की तरफ भागे। वीडियो में दोनों लोगों को जीना चढ़ते हुए देखा जा सकता है और फिर बालकनी से लटक रहे शख्स को खींचकर ऊपर किया।
Also Read: यजीदी महिला ने सुनाई आपबीती- ISIS आतंकियों ने खिलाया बच्चों का मांस, 5 लड़ाकों को बेचा
जान लेने वाला शख्स निकला मानसिक रूप से बीमार
घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। बाद में पता चला कि कूदकर जान देने वाला शख्स मानसिक तौर पर बीमार है। संभवता इसीलिए उसने नासमझी में अपनी जान लेने की कोशिश की है। यह युवक बीते 5-6 महीने पहले इसी इलाके में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। फिलहाल वह नोएडा के सेक्टर 41 में रह रहा है।
Also Read: महानगरों की तर्ज पर इंदौर में चलेगी Electric Double Decker Bus, जानें खासियत
उसने यहां आकर कूदकर जान देने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही उसका पहले से और ज्यादा ध्यान रखने की सलाह भी दी। परिजनों ने जान बचाने वाले दोनों शख्स का शुक्रिया अदा किया और उसे लेकर घर चले गए। पूरी बिल्डिंग में जान बचाने वाले लोगों की तारीफ हो रही है कि अगर मौके पर दोनों जन ना पहुंचते तो दर्दनाक हादसा हो सकता था
OnePlus 13 होगा 31 अक्टूबर को लॉन्च, जानें कैमरा और अन्य फीचर्स