चार विश्वविद्यालयों के भवन निर्माण सहित पूंजीगत परियोजना के लिए 495 करोड़ रुपए की स्वीकृति

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग ने मंत्रि-परिषद् के आदेश के अनुपालन में 4 विश्वविद्यालयों के भवन निर्माण सहित पूंजीगत परियोजना के लिए सशर्त 495 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

जारी आदेश के अनुसार रानी अवन्तीबाई लोधी विश्ववि‌द्यालय सागर के लिए 150 करोड़ रुपए, क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय खरगौन के लिए 150 करोड़ रुपए, क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के लिए 150 करोड़ रुपए एवं पंडित शम्भुनाथ शुक्ला विश्ववि‌द्यालय शहडोल के लिए 45 करोड़ रुपए भविष्य में पुनर्विलोकन की शर्त पर सैद्धांतिक अनुमति दी गई है।

Related Articles

Back to top button