MP राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से की मुलाकात

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह जी ने मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय जगदीश देवड़ा जी से मुलाकात कर मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत अधिकारी कर्मचारी को 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत होने पर आगामी वेतन वृद्धि दिए जाने के आदेश माननीय न्यायालय के आधार पर सेवानिवृत्ति के समय प्राप्त वेतन में काल्पनिक वेतन वृद्धि की गई है।

उक्त निर्णय से मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी कर्मचारी जगत के लिए उचित निर्णय नहीं है उक्त निर्णय से कर्मचारी अधिकारी पर आर्थिक बोझ आएगा। छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार आदेश जारी किए जाएं ताकि न्यायालय में भी अत्यधिक प्रकार का बोझ न आए ऐसी बात संगठन के प्रदेश महामंत्री जी ने चर्चा कर माननीय उपमुख्यमंत्री जी से बात रखी तो माननीय उप मुख्य मंत्री जी ने बहुत जल्द छत्तीसगढ शासन अनुसार आदेश करवाने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री आदरणीय निरंजन जी उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष जितेंद्र शाक्य ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के मार्गदर्शन मे हम रचनात्मक रूप से कर्मचारियों की लंबित मांगो पर शासन के मुख्य पटल पर रखकर कर्मचारियों के हित की बात करने का एक प्रयास किया है। राज्य कर्मचारी संघ भोपाल के सदस्य संदीप जैन ने कहा कि अनार्थिक मांगे पूरी करे सरकार, क्यूंकि पदनाम परिवर्तन जो कि शासन की नीति के अंतर्गत है पद प्रभार आदि की व्यवस्था एक विभाग मे लागु क्यूँ है शासन के अन्य विभागों के कर्मचारीयों को पदनाम एवं पद प्रभार जैसी लंबित मांगो का शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button