महिला ने दान किया 2,645 लीटर ब्रेस्ट मिल्क, गिनीज बुक में नाम दर्ज
Woman Donated Breast Milk: अपना खुद का दूध दान करके एक महिला ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह महिला अब तक सैकड़ों बच्चों की सहायता कर चुकी है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक महिला ने 2,645.58 लीटर दूध दान किया है। इसका नाम एलिस ओगलेट्री है।
Woman Donated Breast Milk: नई दिल्ली. अपना खुद का दूध दान करके एक महिला ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह महिला अब तक सैकड़ों बच्चों की सहायता कर चुकी है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुताबिक महिला ने 2,645.58 लीटर दूध दान किया है। इसका नाम एलिस ओगलेट्री है। 36 वर्षीय ओगलेट्री अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। साल 2014 में भी ओगलेट्री यह कीर्तिमान बना चुकी हैं। तब उन्होंने 1,569.79 लीटर दूध का दान किया था। 10 साल बाद ओगलेट्री ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
महिला का दान किया गया दूध नॉर्थ टेक्सास स्थित मदर्स बैंक को दिया गया है। हालांकि महिला ने अभी तक आंकड़ों से कहीं ज्यादा दान किया है। नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक के मुताबिक एक लीटर स्तन दूध समय से पहले जन्म लेने वाले 11 बच्चों को पोषण दे सकता है। अनुमान के मुताबिक महिला ने अभी तक कुल 350,000 से अधिक दुधमुंहे बच्चों की मदद की है।
दूध का दान 2010 से किया शुरू
एलिस ने कहा कि मेरा दिल बहुत बड़ा है। आखिरकार, मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं अच्छे कामों के लिए बार-बार पैसे नहीं दे सकती, क्योंकि मेरा एक परिवार है, जिसका मुझे भरण-पोषण करना है। इसलिए दूध दान करना ही सही लगा। महिला ने बताया कि साल 2010 से मैंने अपने पहले बेटे के जन्म के बाद दूध दान करना शुरू किया। बेटा अब 14 साल का है।
Also Read: मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की किस्त की जारी , बोले- सफाई से लेकर तलवारबाजी तक इंदौर की धाक
मदर्स बैंक ने मुझे बताया कि एक औंस दूध से समय से पहले जन्म तीन बच्चों को पोषण दिया जा सकता है। इस आंकड़े के मुताबिक अभी तक मैं 350,000 से अधिक शिशुओं की मदद कर चुकी हूं। हालांकि यह विश्व रिकॉर्ड सिर्फ 89,000 औंस दूध पर बना है। इसके आलावा मैंने टिनी ट्रेजर्स को लगभग 37,000 औंस और अपने दोस्तों को कुछ सौ औंस दूध दान कर चुकी हूं।
दूध दान करने की जानकारी नर्स से मिली
महिला ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि खुद के दूध को भी दान किया जा सकता है। पहले बेटे के जन्म के वक्त मुझे सामान्य महिलाओं की तुलना में अधिक दूध बन रहा था। अधिक दूध को फेंक देती थी। मुझे नहीं पता कि अधिक दूध बनाना एक अनोखी क्रिया है। दुनिया भर में कई महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं।
Also Read: CG News: जनजातीय गौरव दिवस का व्यापक आयोजन 15 नवंबर को, प्रधानमंत्री मोदी होंगे वर्चुअली शामिल
ओगलेट्री ने कहा कि जब हम पहले बच्चे के जन्म के समय में अस्पताल में थे तब मैं नर्सों के फ्रीजर में अपना दूध भर देती थी। तभी एक नर्स ने दूध दान करने के बारे मे बताया। इसके बाद से दूध दान करने का यह सिलसिला जारी हुआ। महिला के मुताबिक दूध का दान दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है।
वृद्धाश्रम में दादियों ने किया धांसू डांस, देखें वायरल वीडियो