MP News: सरपंच पति को गर्लफ्रेंड के साथ 210 किमी दूर दूसरी पत्नी ने पकड़ा, देखें वायरल वीडियो

Latest MP News: प्रदेश के नीमच जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां पर एक सरपंच को तीसरी महिला के साथ घूमते देख उसकी दूसरी पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, नीमच. प्रदेश के नीमच जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां पर एक सरपंच को तीसरी महिला के साथ घूमते देख उसकी दूसरी पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया। दूसरी पत्नी ने पति का वाहन रुकवा कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच की पहली और दूसरी पत्नी से है दो-दो बच्चे है।

बताया जा रहा है कि दूसरी पत्नी को अपने सरपंच पति पर पहले से ही शंका थी, जिसके चलते वह बीते कई दिनों से उसका पीछा कर रही थी। ऐसे में बुधवार को उन्हें रंगेहाथ पकड़ने के बाद दूसरी पत्नी ने पति के साथ मौजूद महिला की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच पति सहित दूसरी पत्नी और महिला तीनों को नानाखेड़ा थाने पर ले गई।

पति की बेवफाई से वाकिफ थी पत्नी 

दरअसल, सरपंच जितेंद्र माली का एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अफेयर चल रहा है। इसकी खबर सरपंच की पत्नी को थी। वह मौके की तलाश में थी कि दोनों को रंगे हाथ कैसे पकड़ा जाए। सरपंच अक्सर आंगबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बाहर जाते थे। इस बार सरपंच ने नीमच से उज्जैन आकर एक होटल में समय बिताने का फैसला किया था।

यह घटना नीमच जिले की सावन ग्राम पंचायत की है, जहां के सरपंच जितेंद्र माली (45) अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन आए थे। वे यहां इंदौर रोड स्थित लालगेट के पास प्रकाश होटल में रुके थे। बुधवार को सुबह सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ कार में बैठकर होटल से निकले ही थे कि उनकी पत्नी ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद सरपंच की दूसरी पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें सरपंच की पत्नी कार में पति के बगल की सीट पर बैठी महिला मित्र को पीटती दिख रही है।

गर्लफ्रेंड पिटती रही और सरपंच मुंह छिपाकर बैठे

सरपंच जैसे ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल से बाहर निकला वैसे ही पत्नी ने रंगे हाथों दबोच लिया। फिर क्या था पत्नी सीधे पति की गर्लफ्रेंड पर टूट पड़ी और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बीच सड़क पर सरपंच की पत्नी ने होटल के बाहर गर्लफ्रेंड को पीटती रही है। इस दौरान सरपंच हाथ से चेहरा छिपाकर चुपचाप कार में बैठा रहा है। इस दौरान परिवार के लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सरपंच ने कर रखी है दो शादी

जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र माली वर्तमान में गांव सावन का सरपंच है। सबसे पहले जितेंद्र ने मंदसौर निवासी एक महिला से शादी की थी। उज्जैन में हंगामा कर रही महिला उसकी दूसरी पत्नी है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ सरपंच को पकड़ा गया है उससे भी वह विवाह करने वाला था। इधर पुलिस के सामने तीसरी महिला भी दावा कर रही है कि वह सरपंच जितेंद्र माली की पत्‍नी है।

पाकिस्तानी TikTok स्टार इम्शा रहमान का प्राइवेट वीडियो वायरल, देखें वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button