Gold Rate: 5000 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें क्या हैं भाव
Today Gold Rate: भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। Sensex-Nifty ने गुरुवार को भी तेज शुरुआत की और कुछ देर बाद फिर से गिरावट में कारोबार करता दिखाई दिया, लेकिन सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, सोना (Gold) भी लगातार टूट रहा है।
Gold Rate Today: नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में कुछ दिनों से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। Sensex-Nifty ने गुरुवार को भी तेज शुरुआत की और कुछ देर बाद फिर से गिरावट में कारोबार करता दिखाई दिया, लेकिन सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, सोना (Gold) भी लगातार टूट रहा है। बीते 1 नवंबर से अब तक यानी दो हफ्ते में ही Gold Rates में 5000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। आइए जानते हैं क्या है आज 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट…
सस्ता हो रहा सोना
इस साल सोने की कीमतों में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। एक ओर जहां मोदी 3.0 का पहला बजट (Union Budget 2024) पेश होने के दौरान सरकार की ओर से सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किए जाने के बाद ये भरभराकर टूटा था, तो इसके अगले ही महीने से Gold Price ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए शिखर पर पहुंच गया। लेकिन बीते दो हफ्तों से Gold Rate में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 700 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई।
इतना घट गया दो हफ्ते में सोने का भाव
सोने की कीमतों में MCX पर बीते दो हफ्ते में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो महीने की शुरुआत में यानी 1 नवंबर को पांच दिसंबर की एक्सपायरी वाला Gold Rate 78,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन गुरुवार 14 नवंबर 2024 मतलब आज ये गिरकर 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में 1 से 14 नवंबर के दौरान 5,117 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई है।
Also Read: मध्य प्रदेश में गायों को बचाने के लिए सरकार का हाईटेक गौशाला और गौ वनविभाग जैसे एक्शन प्लान
क्या चल रहा घरेलू मार्केट में सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के साथ ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 1 नवंबर फाइन गोल्ड (999) की कीमत 81 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई थी, लेकिन अब इसका भाव कम होकर 75,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मतलब 24 कैरेट गोल्ड के रेट में दो हफ्ते में 6000 रुपये स् ज्यादा की कमी आई है। अन्य क्वालिटी के गोल्ड की घरेलू मार्केट में कीमत पर नजर डालें तो…
Also Read: मध्य प्रदेश की तहसीलों में अटके नामांतरण के मामलों के निराकरण के लिए आज से महा अभियान शुरू
क्वालिटी दाम (IBJA के मुताबिक)
24 कैरेट | 75,260 रुपये/10 ग्राम |
22 कैरेट | 73,450 रुपये/10 ग्राम |
20 कैरेट | 66,980 रुपये/10 ग्राम |
18 कैरेट | 60,960 रुपये/10 ग्राम |
गौरतलब है कि घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं। मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है।
Budget के बाद भरभराकर टूटा था सोना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बीते 23 जुलाई को संसद में मोदी 3।0 का बजट पेश करने के बाद अचानक सोने की कीमत में बड़ी गिरावट क्यों देखने को मिली थी? तो बता दें कि बजट में कई बदलावों का ऐलान हुआ था और इनमें से एक Gold-Silver से जुड़ा हुआ था। दरअसल, सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया और इसका असर बजट वाले दिन ही सोने के भाव में करीब 4000 रुपये की गिरावट के रूप में देखने को मिला था और ये गिरावट कई दिनों तक जारी रही थी।
ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
Bhopal News: मतदाता सूची में 28 नवंबर तक जुड़वा सकते हैं नाम