भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन, 10 ऐसी जगह जहां यात्रियों को सुनाई देती हैं चीखें
Bharat Ke Bhutiya Railway Station: कई जगहों को भूतिया करार कर दिया जाता है. उसी तरह भारत के 10 भूतिया रेलवे स्टेशन है, जो कई स्टेशन पर स्टाफ ने यहां काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते यहां 42 सालों तक कोई ट्रेन नहीं रुकी.
Bharat Ke Bhutiya Railway Station | Haunted Railway Stations In India: कभी आपने हज़ारों की भीड़ में डरा देने वाला सन्नाटा या अकेलापन महसूस किया है. ऐसी जगह, जहां एक साया हमारे इर्द-गिर्द घूमता रहता है. इन जगहों पर खड़े होकर एक अजीब सी सिहरन महसूस होती है.
ये एहसास बिल्कुल वैसा ही होता है जैसा कभी हवा के अचानक से हमारे रोंए पर बारीक गुज़र जाने पर लगता है. कुछ लोगों की मानें तो ऐसे एहसास भारत के कुछ रेलवे स्टेशन पर महसूस होते हैं. जिन्हें लोग भुतहा और हॉन्टेड मानते हैं.
Also Read: TATA ने खरीदी पेगाट्रॉन में बड़ी हिस्सेदारी, अब भारत में बनेंगे आईफोन!
नैनी रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश – Bharat Ke Bhutiya Railway Station
नैनी जेल में कई हिन्दुस्तानियों की अंग्रेजों के टॉर्चर से मौत हुई थी. इस जेल से कुछ ही दूरी पर नैनी का रेलवे स्टेशन स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इस रेलवे स्टेशन के पास जेल में मारे गए स्वतंत्रता सेनानियों की आत्माएं रहती हैं. यहां कभी कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी, लेकिन लोगों का मानना है कि स्टेशन के पास आत्माएं भटकती रहती हैं और रात के समय यहां रोने-चीखने की आवाजें आती हैं. (Ghost at Railway stations in India)
द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, दिल्ली
ये दिल्ली का एक मेट्रो स्टेशन है, जिसके बारे में माना जाता है कि वहां सफेद कपड़े पहने एक महिला की आत्मा रहती है, जो इलाके से गुजरने वाली कारों के पीछे दौड़ती है. कुछ राहगीरों ने अपने दरवाज़े पर दस्तक सुनने और किसी अज्ञात द्वारा थप्पड़ मारे जाने की भी शिकायत की है. इस असामान्य गतिविधि के कारण कई दुर्घटनाएं भी सामने आई हैं.
बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
बेगुनकोडोर, कोलकाता से 161 किमी दूर एक गांव है. यहां के स्टेशन पर रेलवे वर्कर ने किसी को देखा और दूसरे दिन उसकी मौत हो गई. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सफेद साड़ी पहनी एक महिला कभी पटरियों पर, तो कभी प्लेटफॉर्म पर दौड़ती है. कई बार उसके पास जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वो गायब हो जाती है. इस तरह की ख़बरों के बाद अब यहां जाने से लोग डरते हैं. ऐसा माना जा रहा था कि महिला की मौत किसी ट्रेन से कटकर हुई थी. 42 साल स्टेशन बंद रहा. मगर भुतहा होने के सभी दावों को खारिज करने के बाद 2009 में सरकार द्वारा स्टेशन को फिर से खोला गया था.
मुलुंड स्टेशन, मुंबई – Ghost at Railway stations in India
मुंबई में स्थित मुलुंड स्टेशन को भी देश के भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. इस स्टेशन पर आने वाले लोगों का दावा है कि अक्सर यहां शाम के बाद चीखने-चिल्लाने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं. लोगों का मानना है कि ये आवाजें स्टेशन पर किसी घटना का शिकार हुए लोगों की हैं.
चित्तूर रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश
चित्तूर रेलवे स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि एक बार स्टेशन पर हरी सिंह नाम का CRPF का जवान ट्रेन से उतरा था. ट्रेन से उतरने के बाद हरी सिंह को RPF के जवान और एक TTE ने मिलकर बहुत मारा. इस हमले में उसकी मौत ही हो गई. तभी से स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोगों ने यहां कई अजीब से घटनाक्रम महसूस किए. माना जाता है कि उसकी आत्मा ‘न्याय की तलाश में’ इस रेलवे स्टेशन पर भटकती है.
रवीन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन, पश्चिम बंगाल
कोलकाता में रवीन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन को भी भुतहा माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रात 10:30 बजे आखिरी मेट्रो गुजरने के बाद लोगों को ट्रैक पर एक भूत जैसी आकृति दिखाई देती है. कोई नहीं जानता कि ट्रैक पर दिखने वाली आकृति किसकी है.
डोंबिवली रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र
ऐसा माना जाता है कि इस स्टेशन पर एक महिला की आत्मा रहती है, जो स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतज़ार करती देखी जाती है. कई लोगों ने बेचैनी और असुविधा महसूस करने की भी शिकायत की है. कुछ लोग ये भी दावा करते हैं कि उन्हें किसी अज्ञात चीज़ की उपस्थिति महसूस हुई है.
लुधियाना रेलवे स्टेशन, पंजाब
कहते हैं कि इस रेलवे स्टेशन पर सुभाष नाम के एक पूर्व कंप्यूटर रिजर्वेशन सिस्टम अधिकारी की आत्मा भटकती है. सुभाष की 2004 में मौत हो गयी थी. लोगों का कहना है कि सुभाष को अपनी नौकरी से प्यार था और मौत के बाद भी उसकी आत्मा आरक्षण केंद्र कार्यालय में घूमती है, जहां वो पहले काम करते था.
एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम
यात्रियों ने अक्सर इस स्टेशन पर अजीबो-ग़रीब अनुभव होने की शिकायत की है. ऐसा कहा जाता है कि इस स्टेशन पर एक महिला की आत्मा भटकती है, जिसकी कई साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. कई लोग ये भी दावा करते हैं कि उन्होंने उन्हें सफेद साड़ी पहने स्टेशन पर घूमते हुए देखा है.
बड़ोग स्टेशन, शिमला
बड़ोग रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है. कालका-शिमला रेल रूट पर पड़ने वाला ये छोटा-सा रेलवे स्टेशन देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही डरावना और भूतिया माना जाता है. स्टेशन के पास ही एक बड़ोग नाम की सुरंग है. इस सुरंग का निर्माण एक ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने कराया था. कहते हैं कि बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. लोगों का कहना है कि उनकी आत्मा आज भी स्टेशन और सुरंग के आसपास भटकती है. कई राहगीरों ने भी कहा है कि उन्हें उसकी मौजूदगी महसूस हुई है.