Bhopal Crime News: सड़क पर बाइक सवार दंपती तड़पता रहा, पति की मौत, देखें वीडियो
Latest Bhopal Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर रविवार रात करीब पौने आठ बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। बाइक सवार टक्कर लगने से डिवाइडर में लगे सांकेतिक बोर्ड से टकरा गया।
Latest Bhopal Crime News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर रविवार रात करीब पौने आठ बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। बाइक सवार टक्कर लगने से डिवाइडर में लगे सांकेतिक बोर्ड से टकरा गया। इस घटना के बाद बाइक चालक के मुंह और नाक में गंभीर चोट आई थी। करीब 15 मिनट के बाद घायल युवक और पत्नी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पत्नी को मामूली चोट होने के कारण उसका इलाज चल रहा है।
मृतक का भाई बोला …तो बच जाती जान
मृतक के भाई का आरोप है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय राहगीर और पुलिस भी मौजूद थी। घायल भाई-भाभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की जगह लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे और पुलिस यहां से गुजर रहे एक वीआईपी काफिले की व्यवस्था में लगी रही। अगर समय से भाई को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
View this post on Instagram
प्रेम विवाह किया था तीन साल पहले
पुलिस के अनुसार न्यू जेल रोड गोंडीपुरा निवासी 25 साल के आकाश मालवीय मेडिकल स्टोर पर काम करते थे। तीन साल पहले ही उन्होंने परी मालवीय से प्रेम विवाह किया था। रविवार शाम दंपती घर से निकले थे। दोनों बाइक से वीआईपी रोड स्थित होटल नूर-उस-सबा के पास पहुंचे थे। जहां अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए।
मामले की जांच कर रहे एएसआई रमाशंकर खरे ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान नहीं हो सके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से भी कोई जवाब नहीं मिला। अब पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। परी के बयान होने के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल सकेगा।
Also Read: छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का ऐलान, ‘नक्सली’ बन सकते हैं उद्योगपति, बस करना होगा ये काम
ट्रैफिक पुलिसकर्मी आया वीडियो में नजर
मृतक के भाई अंशु मालवीय ने बताया कि हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क पर पड़े आकाश और परी का अपने मोबाइल पर वीडियो बनाया था। वीडियो में आकाश औंधे मुंह पड़ा नजर आ रहा है। उसे एक युवक ने सीधा लिटाया, तो पता चला कि सड़क पर खून फैला दिख रहा है।
Also Read: MP Breaking: प्रदेश की मोहन सरकार 5 साल में देंगी ढाई लाख नौकरियां!
उक्त वीडियो में ट्रैफिक का सिपाही भी नजर आया है। वह कुछ देर वहां खड़ा रहा, फिर वहां से गुजर रहे वीआईपी मूवमेंट को निकालने के लिए दूसरी तरफ चला गया। इधर, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी का कहना है कि हादसे के समय काफिला खाली था।
MP Crime: चाचा ने भतीजी से किया 1 साल तक रेप, जानें क्या हैं मामला